मंजूषा गोस्वामी सुसाइड केस: मौत से पहले बनाए वीडियो ने कह दी पूरी कहानी, चार आरोपी गिरफ्तार

रायपुर : राजधानी रायपुर में एक नवविवाहिता मंजूषा गोस्वामी की आत्महत्या के मामले ने सनसनी फैला दी है. मंजूषा ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाकर अपने पति, सास, ससुर और देवर पर प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया था. रायपुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामला रायपुर के पुलिस थाना डीडी नगर क्षेत्र का है.
पहले हाथ को काटने का प्रयास किया
पुलिस के अनुसार 21 अक्टूबर 2025 को सूचना मिली कि मंजूषा गोस्वामी नामक नवविवाहिता ने अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर पहले अपने हाथ को काटने का प्रयास किया और फिर पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
घटना की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर लाल उमेंद सिंह को दी गई. उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच कर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए. जांच के दौरान मृतका के मोबाइल से एक वीडियो मिला, जिसमें उसने अपने पति, सास, ससुर और देवर पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था. वीडियो और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया.
पुलिस टीम ने सीएसपी पुरानी बस्ती राजेश देवांगन के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया. इस कार्रवाई में थाना डी.डी. नगर प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार यादव, एएसआई राजेंद्र गौतम, महिला प्रआर वंदना, तथा पेट्रोलिंग स्टाफ का विशेष योगदान रहा.
गिरफ्तार आरोपी
पूर्वेन्द पुरी गोस्वामी (उम्र 34 वर्ष)
अभिषेक पुरी गोस्वामी (उम्र 31 वर्ष)
पुष्पलता गोस्वामी (उम्र 53 वर्ष)
विजय गोस्वामी (उम्र 61 वर्ष)
पुलिस का कहना है कि मृतका के द्वारा बनाए गए वीडियो और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि मृतका को किस परिस्थिति में इतना बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा. मामले में दहेज प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है.