Maha shivratri : महाशिवरात्रि की पूजा होती है विशेष, इस दिन भोलेनाथ को भूलकर भी न चढ़ाएं ये चीज

महाशिवरात्रि का पर्व का हिंदू धर्म में काफी विशेष महत्व माना जाता है। शिव भक्त इसे बड़ी धूमधाम से मनाते हैं और बाबा भोलेनाथ से आशीर्वाद पाने के लिए इस दिन व्रत रखते हैं और विधि-विधान से पूजा करते हैं। हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस बार 18 फरवरी 2023, शनिवार के दिन पर्व मनाया जाएगा।

महाशिवरात्रि के दिन भोलेनाथ के साथ ही माता पार्वती की पूजा भी की जाती है लेकिन आपको बता दें कि दोनों की पूजा में अलग-अलग सामग्री उपयोग की जाती है। जी हां, पंडित रमाकांत मिश्रा के अनुसार पूजा सामग्री में मौजूद कुछ चीजें जो कि माता पार्वती को चढ़ाई जाती है उनमें से कुछ चीजें भोलेनाथ को चढ़ाना वर्जित है।

शास्त्रों के अनुसार, कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है, जिन्हें शिव जी की पूजा में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। वरना शिव जी नाराज हो जाते हैं, तो आइए जानते हैं ऐसी कौन सी चीज है जो शिवलिंग पर नहीं चढ़ाना चाहिए

हल्दी

आपको बता दें कि भोलेनाथ को पूजा सामग्री चढ़ाते समय इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें भूलकर भी हल्दी नहीं चढ़ाना चाहिए। क्योंकि शास्त्रों के अनुसार हल्दी स्त्रियों से संबंधित है और शिवलिंग पुरुष तत्व का प्रतीक है

सिंदूर, कुमकुम या रोली

शिवलिंग पर सिंदूर, कुमकुम और रोली नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि शिव जी को संहार के देवता कहा जाता है और हिंदू धर्म में महिलाएं सिंदूर, कुमकुम को अपने पति की लंबी आयु के लिए लगाती हैं। इसलिए शिवलिंग पर सिंदूर नहीं बल्कि चंदन का तिलक करना चाहिए।

शंख से जल चढ़ाना

पौराणिक कथा के अनुसार, भगवान शिव ने शंखचूड़ नाम के असुर का वध किया था। इसलिए शिव जी की पूजा में शंख रखना वर्जित होता है।

लाल रंग के फूल समेत ना चढ़ाएं ये 3 फूल

भोलेनाथ को कभी भी लाल रंग का फूल नहीं चढ़ाना चाहिए। इसके अलावा शास्त्रों के अनुसार, भोलेनाथ को कभी भी कनेर, केतकी या फिर कमल का फूल अर्पित नहीं करना चाहिए

तुलसी दल

शिवजी को तुलसी दल भी अर्पित नहीं करनी चाहिए। शिवपुराण के अनुसार, जालंधर नामक असुर था और उसकी पत्नी तुलसी थी। शिव जी ने जालंधर का वध किया था, जिसके बाद से अपने पति की मौत से नाराज तुलसी ने भगवान शिव का बहिष्कार कर दिया था। इसलिए शिव पूजा में तुलसी का प्रयोग नहीं किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button