मेष राशि वालो के लिए कैसा रहेगा नया साल 2023. जानते हैं…

रायपुर I करियर, नौकरी और धन के मामले में भाग्यवर्धक रहेगा नया साल 2023, जानें वार्षिक राशिफल . साल 2023 मेष राशि वाले लोगों के लिए जहां बिजेनस और धन के लिहाज से प्रयास के मुताबिक फल देने वाला रह सकता है वहीं नौकरी-पेशा में आपकी काम के लिए ईमानदारी और एकाग्रता आपको तरक्की दिलाएगी. आइए और अधिक बारीकी से sजानते हैं शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में आने वाला नया साल आपके लिए कैसा रहने वाला है.

मेष राशि व्यापार-धन

* 17 जनवरी से शनि बिजनेस हाउस से नवमं-पंचम राजयोग बनाएंगे, जिससे ये यह साल आपके लिए बहुत भाग्यवर्द्धक साबित हो सकता है. बिजनेस के लिहाज से ये साल आपके लिए खास रहने वाला है. साल की शुरुआत उत्साहजनक रहेगी.

* 31 मार्च-7 जून तक आपकी राशि में बुध-राहु का जड़त्व दोष रहेगा, जिससे 2023 आर्थिक रूप से आपको जहां पहली छमाही में सामान्य लाभ दिला सकता है वहीं दूसरी छमाही में शानदार डील और जानदार लाभ दिलाएगा.

* 10 मई-30 जून तक मंगल की चौथी दृष्टि व्यापार भाव पर होने से मैनेजमेंट, उत्पादन, मीडिया, कॉल सेंटर, सेल्समैन और आयात-निर्यात से जुड़े लोग उत्साह और आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे.

* 29 नवम्बर-24 दिसम्बर 2023 तक व्यापार में शुक्र मालव्य योग बनाएंगे, जिससे आपके संपर्क और बिजेनस की प्रतिष्ठा इस साल आपके लिए लाभदायक साबित होंगे. काम में बाधाएं नहीं आने से काम में आपका उत्साह पूरे साल बना रहेगा.

* 30 अक्टूबर तक केतु बिजनेस हाउस में रहेंगे जिससे, आपके द्वारा निवेश में सावधानी और किफायत आपको बहुत आगे ले जा सकती है और व्यवसाय में लाभ दिला सकती है.

मेष राशि वाले नए साल 2023 में करें ये उपाय 

  • प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी का व्रत रखें. यदि व्रत रखना संभव न हो सके तो हनुमान जी की पूजा अवश्य करें. इस दौरान हनुमान चालीसा, सुन्दरकांड और बजरंग बाण का पाठ अवश्य करें.
  • शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
  • बुधवार के दिन गाय को हरा चारा अथवा हरी सब्जी खिलाएं.
  • 21 शनिवार शाम के समय कुत्ते को मीठा पराठा खिलाएं.
  • घर में मंगल यंत्र और कुबेर यंत्र की स्थापना कर नित्य धूप-दीप करें.

मेष राशि वालों का भाग्यशाली रंगः पीलासफेद और लाल
मेष राशि वालों का भाग्यशाली धातुः सोना और तांबा
मेष राशि वालों का भाग्यशाली नम्बरः 9, 6, 24, 33, 36

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button