ड्रग केस में खुल रही परते : विधायक पुत्र के खाते से ड्रग्स सप्लायर को हुए थे 18 लाख ट्रांसफर

रायपुर। एमडीएमए ड्रग मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, पुलिस को रोज नई-नई जानकारी मिल रही है। ड्रग रैकेट मामले में नव्या मलिक के ब्वाय फ्रेंड अयान परवेज के बारे में पुलिस को अहम जानकारी मिली है। ड्रग की काली कमाई से अयान द्वारा मैग्रेटो मॉल के पीछे दो हजार वर्गफीट जमीन खरीदने तथा खरीदी गई जमीन में तीन मंजिला मकान बनाने की जानकारी पुलिस को मिली है। इसकी कीमत एक करोड़ रुपए से ज्यादा की बताई जा रही है, अयान द्वारा यह प्रापर्टी ड्रग कारोबार के साथ नव्या से ब्लैकमेल कर हासिल रकम से खरीदी गई है।
चौंकाने वाली जानकारी यह भी है कि नव्या के एकाउंट में एक विधायक के पुत्र ने बड़ी राशि ट्रांसफर की है। नव्या मलिक तथा विधि अग्रवाल को पुलिस ने शुक्रवार को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की है। पूछताछ के दौरान दोनों लड़कियां एक दूसरे पर आरोप लगा रही थीं। लंबी पूछताछ के बाद नव्या तथा विधि ने पुलिस के सामने ड्रग कारोबार से जुड़े होने का अपराध कबूल किया है। नव्या की तरह विधि देश के कई अलग-अलग राज्यों में रही है। विधि पिछले तीन-चार साल से रायपुर में निवास कर रही है। विधि तथा उसका परिवार मूल रूप से ओडिशा, संबलपुर का रहने वाला है। विधि के पिता करीब सात-आठ वर्ष पूर्व रायगढ़ में शिफ्ट हुए हैं।
ज्यादातर क्लब संचालक नव्या, विधि के संपर्क में
विधि तथा नव्या के मोबाइल की जांच करने पर दोनों के कांटेक्ट लिस्ट में वीआईपी रोड स्थित ज्यादातर क्लब तथा होटल मैनेजर, संचालक के नंबर मिले हैं। पुलिस इस संबंध में पड़ताल करने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।
अयान के इशारों पर काम कर रहे थे
अयान के बारे में पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। बताया जा रहा है, अयान नव्या को फंसाने के साथ विधि के संपर्क में भी था। दोनों युवतियां बाहर से ड्रग मंगाती थीं, लेकिन खपाने का काम नव्या तथा विधि करती थीं। ड्रग खपाने विधि कस्टमर की तलाश करने सैफ चिल्ला की मदद लेती थी। आफ्टर पार्टी आयोजित कर विधि नए कस्टमर की तलाश कर उन्हें नशे का आदी बनाती थी।
कोलकाता में पढ़ाई करने के बाद इवेंट मैनेजमेंट से जुड़ी
विधि अग्रवाल प्रारंभिक शिक्षा वाहण करने के बाद कालेज की पढ़ाई पश्चिम बंगाल, कोलकोता में की है। कोलकाता में विधि ने इवेंट मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। इवेंट मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के बाद विधि गोवा, बेंगलुरु में इवेंट का काम करती थी। बताया जा रहा है. इस दौरान वह ड्रग संचालित करने वाले गिरोह के चंगुल में फंस गई और वहीं से वह ड्रग सप्लाई करने के साथ ड्रग लेने की आदी हो गई। दिव्या तीन साल से रायपुर में रहकर पाकिस्तान ड्रग रैकेट से जुड़े जुनैद उर्फ शेख चिल्ला के साथ मिलकर क्लब, पब तथा होटल में ड्रग खपाने का काम करती थी।
विधायक के बेटे ने किए 18 लाख रुपए ट्रांजेक्शन
नव्या के अकाउंट की जांच करने पर उसके अकाउंट में एक विधायक के बेटे द्वारा 18 लाख रुपए ट्रांजेक्शन करने की पुलिस को जानकारी मिली है। विधायक के बेटे ने नव्या के अकाउंट में इतनी भारी भरकम राशि क्यों ट्रांसफर की, पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है। रकम ट्रांसफर वर्ष 2023-24 के बीच किए जाने की बात सामने आई है। इस संबंध में पुलिस किसी भी तरह से जानकारी देने से बच रही है।
ड्रग आपूर्ति करने वाले की पहचान करने का दावा
नद्या, विधि को ड्रग सप्लाई करने वाले की पुलिस ने पहचान करने का दावा किया है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी तथा सुरक्षा का हवाला देकर डग सप्लाई करने वाले की किसी भी तरह की जानकारी देने से मना किया। पुलिस ने ड्रग रैकेट से जुड़े तंत्र का जल्द ही खुलासा करने का दावा किया है। बताया जा रहा है, नव्या तथा विधि दिल्ली के एक बड़े ड्रग डीलर के संपर्क में थे।