Khabriram Maha Exit Poll Result 2024 छत्तीसगढ़ में 9 सीटों में भाजपा को बढ़त, कांग्रेस को 2 सीट मिलने की सम्भावना

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जबरदस्त जीत दर्ज करते हुए सत्ता में वापसी की, भाजपा ने राज्य की कुल 90 सीटों में से 54 पर जीत हासिल की और बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज हुई, वहीं कांग्रेस को बड़ा झटका लगा कांग्रेस के नेता इस बात को लेकर आश्वस्त दिख रहे थे कि छत्तीसगढ़ में उनकी जीत तय है लेकिन, पार्टी को सिर्फ 35 सीटों पर ही जीत मिली और सत्ता गंवानी पड़ी |
छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं, 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 10 और कांग्रेस को एक सीट पर जीत हासिल हुई थी तब राज्य में भाजपा की सरकार थी वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को एक सीट का नुकसान हुआ था और 9 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं कांग्रेस की एक सीट बढ़ी थी. पार्टी की कुल दो सीटों पर जीत हुई थी इस समय प्रदेश में कांग्रेस की ही सरकार थी|
लोकसभा चुनाव 2024 के ओपिनियन पोल के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में बीजेपी एक बार फिर से कांग्रेस पर भारी पड़ती दिख रही है, पोल के अनुसार बीजेपी को 9-11 और कांग्रेस को 0-2 सीट मिलने का अनुमान है वहीं वोट प्रतिशत के बात करें तो बीजेपी को 55 और कांग्रेस को 37 फीसदी मिलती दिख रही हैं|
छत्तीसगढ़ का ओपिनियन पोल
लोकसभा सीट- 11
किसे कितने वोट शेयर?
बीजेपी- 55 फीसदी
कांग्रेस-37 फीसदी
अन्य- 8 फीसदी
किसे कितनी सीट?
बीजेपी- 9-11
कांग्रेस-0-2
अन्य- 0-0
(क्या है एग्जिट पोल? : सबसे पहले समझते हैं कि आखिर ये एग्जिट पोल क्या है. एग्जिट पोल एक तरह से वोटिंग के बाद का एक क्विक सर्वे होता है. वोटिंग के बाद वोटरों से वोटिंग की जानकारी ली जाती है. उन्होंने किसे वोट किया, किसका पलड़ा भारी है, ऐसे सवालों से सीट पर हार-जीत का अनुमान लगाया जाता है. इसी डेटा को एग्जिट पोल के रूप में जाना जाता है. एग्जिट पोल में असल में रुझानों के जरिए निष्कर्ष निकालने की कोशिश होती है. वोटरों से बातचीत करके अंदाज लगाया जाता है कि कहां-रिजल्ट कैसा हो सकता है. वोटरों से मिली जानकारी के अनुसार अनुमान लगाया जाता है कि कौन-सा उम्मीदवार या सियासी दल कहां जीत रहा है और कौन हार रहा है. एग्जिट पोल पूरी तरह से रिजल्ट में तब्दील ही हो जाए, ऐसा जरूरी नहीं. एग्जिट पोल कई बार सही भी साबित होते हैं, तो कई बार गलत भी)