बॉलीवुड में अब हर कोई क्रिकेट और अदर स्पोर्ट्स की बायोपिक को लेकर काफी चर्चाओ में है। हाल ही में तापसी पन्नू, अनुष्का शर्मा और शाहिद कपूर क्रिकेट आधारित फिल्मों में बायोपिक के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, वहीं इस कड़ी में अब कार्तिक आर्यन भी शामिल हो चुके हैं। बता दें कि साल 2021 में कार्तिक आर्यन ने फिल्म धमाका के साथ ओटीटी पर डेब्यू किया था। एक इंटर्व्यू में कार्तिक आर्यन ने क्रिकेट बायोपिक में काम करने की इच्छा जताई है। दिलचस्प बात यह है कि उनसे जब पूछा गया कि वह किस क्रिकेटर की बायोपिक में काम करना चाहते हैं तो उन्होंने विराट कोहली का नाम लिया था। इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, ‘अगर मुझे कोई बायोपिक करनी होगी तो मैं विराट कोहली की करूंगा।’