मुंबई : साउथ सुपरस्टार कार्तिक शिवकुमार (कार्ति) की वर्ष 2019 में आई फिल्म ‘कैथी’ खूब पसंद की गई। बीते वर्ष नवंबर में इस फिल्म के सीक्वल का एलान किया गया। तभी से यूजर्स ‘कैथी 2’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मगर, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दर्शकों का इंतजार अभी लंबा हो सकता है। दरअसल, कार्ति फिलहाल अपनी 25वीं फिल्म ‘जापान’ और अन्य प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। इस चक्कर में ‘कैथी 2’ पर काम शुरू होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।
लंबा हुआ फैंस का इंतजार
बीते वर्ष ‘कैथी 2’ को लेकर सामने आई जानकारी में यह कहा गया था कि कार्ति जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। लेकिन, अब इससे जुड़ी एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है। कार्ति से जुड़े एक करीबी सूत्र के मुताबिक ‘कैथी’ के सीक्वल के लिए अभी दर्शकों को इंतजार करना होगा।
जापान की शूटिंग में हैं व्यस्त
दरअसलस, कार्ति अभी तीन फिल्मों में व्यस्त हैं, जिनमें से वह राजू मुरुगन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जापान’ की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। तीनों फिल्में कोविड महामारी से पहले साइन की गई थीं। इन फिल्मों को पूरा करने के बाद ही कार्ति फिल्म ‘कैथी’ के सीक्वल के बारे में विचार करेंगे। बताते चलें कि ‘कैथी’ का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया और यह फिल्म उनके लोकेश कनगराज सिनेमेटिक यूनिवर्स (एलसीयू) का हिस्सा है।
पीएस 2 में आएंगे नजर
बता दें कि अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ कार्ति की फिल्म कैथी का ही हिंदी रीमेक है। हालांकि, ‘भोला’ दर्शकों पर ‘कैथी’ जैसा असर नहीं कर पाई। इन दिनों कार्ति फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ को लेकर भी चर्चा में हैं। मणिरत्नम की यह फिल्म 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।