मुंबई : जूनियर एनटीआर की कुछ झलकियां इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हैं। दिलचस्प ये है कि जूनियर एनटीआर सुकुमार निर्देशित ‘पुष्पा 2’ के सेट पर पहुंच गए और अब इस मौके की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। कहा जा रहा है कि जूनियर एनटीआर फिल्म ‘पुष्पा 2’ के सेट पर अल्लू अर्जुन और सुकुमार से मिलने पहुंचे थे। हालांकि, वो वाकई सिर्फ उनसे मुलाकात करने गए थे या फिर इसके पीछे कुछ और वजह ही, इसकी कन्फर्म जानकारी नहीं मिली है।
बता दें कि अल्लू अर्जुन हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। ऐसे में फिल्म के सेट पर ‘RRR’ एक्टर जूनियर एनटीआर की मौजूदी ने सबकी उत्सुकता बढ़ा दी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में जूनियर एनटीआर सफेद रंग की शर्ट में नजर आए। हालांकि, जहां काफी लोग अनुमान लगा रहे हैं कि जूनियर इस फिल्म के सेट पर अल्लू अर्जुन और सुकुमार से मिलने पहुंचे होंगे वहीं काफी लोगों को ऐसा भी लग रहा है कि कहीं वो ‘पुष्पा 2’ (Pushpa: The Rule, part 2 ) का हिस्सा तो नहीं बन रहे हैं।
लोग पूछ रहे- जूनियर एनटीआर ‘पुष्पा 2’ में कैमियो रोल में तो नहीं!
उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि हो सकता है कि जूनियर एनटीआर ‘पुष्पा 2’ में कैमियो रोल में नजर आ रहे हों। यहां बता दें कि इस वक्त जूनियर एनटीआर अपनी अगली फिल्म ‘एनटीआर 30’ पर फोकस कर रहे हैं। इस फिल्म से बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर भी बॉलीवुड में एंट्री मार रही हैं।
पुष्पा 2′ की शूटिंग अल्लू अर्जुन पिछले साल नवंबर से ही शुरू
बताते चलें कि साउथ की सुपरहिट फिल्म रही ‘पुष्पा’ की सीक्वल ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग अल्लू अर्जुन पिछले साल नवंबर से ही शुरू कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में धांसू एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग चल रही है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में अल्लू अर्जुन पिछली बार से अधिक खतरनाक दिखने वाले हैं। कहा जा रहा है कि ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी।