क्या धान लाभ नहीं हो रहा है? आपके घर में खुशहाली नहीं आ रही है अपनाए ये अचूक उपाय
आज के समय में हर व्यक्ति धन से जुड़ी दिक्क्त का सामना कर रहा है। कई बार हमारे लाख जतन करने पर भी धन का संग्रह नहीं होता है और ना ही धन लाभ होता है वहीं दूसरी ओर घर में कई प्रकार के ऐसे दोष होते हैं जिनके कारण घर में तरक्की और समृद्धि नहीं आ पाती है। आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही उपाय बताने जा रहे हैं जिसे करने से धन लाभ भी होगा और घर में खुशहाली भी आएगी।
1 – अगर आपको विशेष लाभ की इच्छा है तो 14 मुखी रुद्राक्ष को सोने में जड़वाकर मंगलवार को सुबह के समय किसी शुद्ध पात्र में लाल पुष्प के आसान पर स्थापित करिए और पंचामृत यानी कि दूध, दही, घी, मधु और शक़्कर से स्नान करवाए। इसके बाद गंगा जल से या शुद्ध जल से शुद्ध स्नान करवाइए। इसके बाद इस रुद्राक्ष का धूप दीप से पूजन करके सोने की चेन या लाल धागे में धारण करके 42 दिन तक नीचे दिए गए मंत्र का जाप करें।
ॐ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:।।
2 – अगर आप स्थिर लक्ष्मी और यश को प्राप्त करना चाहते है तो सम्पूर्ण श्री यंत्र को अपने घर की उत्तर दिशा या पूजा घर में स्थापित करना होगा। गंध, अक्षत, धूप, दीप से पूजन करके 49 दिन तक नीचे दिए गए मन्त्र की एक माला रोज़ करनी है। अगर आप यंत्र की स्थापना सर्वार्ध सिद्धि योग या गुरु पुष्य या शुक्रवार को करते है तो और भी बेहतर है।
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:।।
3 – कई बार लोगों की यह शिकायत रहती है कि उनके पास पैसा तो बहुत है लेकिन खर्च हो जाता है। ऐसे में एक उपाय आपको बताते है। आपको सिर्फ इतना सा करना है कि जब आप गेंहू पिसवाने जाते है तो उससे पहले उसमे तुलसी के 11 पत्ते डाल दे। फिर थोड़े अनाज को मंदिर में रख दे। अगले दिन उसी अनाज को मंदिर से लाकर अनाज में मिला ले और फिर उसे पिसवाने ले जाए। इससे आपकी तिजोरी में पैसा बढ़ने लगेगा।
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:।।
3 – कई बार लोगों की यह शिकायत रहती है कि उनके पास पैसा तो बहुत है लेकिन खर्च हो जाता है। ऐसे में एक उपाय आपको बताते है। आपको सिर्फ इतना सा करना है कि जब आप गेंहू पिसवाने जाते है तो उससे पहले उसमे तुलसी के 11 पत्ते डाल दे। फिर थोड़े अनाज को मंदिर में रख दे। अगले दिन उसी अनाज को मंदिर से लाकर अनाज में मिला ले और फिर उसे पिसवाने ले जाए। इससे आपकी तिजोरी में पैसा बढ़ने लगेगा।