heml

खाद वितरण में गड़बड़ी : गोदाम प्रभारी को किया गया निलंबित, जांच के दौरान गायब मिले कई टन खाद

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर मैं बड़ा खाद घोटाला का उजागर हुआ है। जिसके बाद खाद वितरण मैं गड़बड़ी करने पर गोदाम प्रभारी को निलंबित कर दिया गया। कलैक्टर ने खाद गोदाम प्रभारी के खिलाफ ऍफ़आईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। जिला विपणन अधिकारी की जांच में गड़बड़ी का मामला सामने आया था।

दरअसल, अंबिकापुर खाद गोदाम का भौतिक सत्यापन कराया गया सत्यापन में डीएपी में 115 मीट्रिक टन, एनपीके 161 टन और यूरिया 186 टन गोदाम से गायब मिला। जिसके बाद लापरवाही बरतने के मामले में खाद गोदाम प्रभारी अ्पण तिकीं को निलंबित कर दिया गया। बता दे कि, सेवा सहकारी समितियों को खाद का वितरण विपणन संघ (मार्कफेड) के गोदामों से किया जाता है।

पूर्व खाचमंत्री के नेतृत्व में कांग्रेस ने सहकारी समितियों का किया घेराव

वहीं शुक्रवार को पूर्व खादमंत्री अमरजीत भगत के नेतृत्व में बतौली कांग्रेस ने बिलासपुर, सेदम के सहकारी समितियों का घेराव किया। वे किसानों के लिए खाद-बीज की मांग कर रहे हैं, साथ ही छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमन डैका के नाम बतौली तहसीलदार तारा सिदार को ज्ञापन सौंपा है।इस दौरान समितियों के घेराव की जानकारी मिलने पर बतौली थाना प्रभारी चंद्रप्रताप तिवारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

कांग्रेसियों ने किया समितियों का घेराव

पूर्व खादयमंत्री अमरजीत भगत के नेतृत्व में बतौली कांग्रेस नेताओं सहित भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किसानों को सेदम और बिलासपुर के सहकारी समितियों का घेराव कर खाद-बीज की मांग नारे बाजी के साथ की।

खाद्य बीज उपलब्ध नहीं होने से पिछड़ रही खेती

पूर्व खाद्य मंत्री भगत ने कहा कि, भाजपा सरकार की बेरुखी के कारण पूरे प्रदेश में खाद्य बीज समितियों में उपलब्ध नहीं है। सरकार की लापरवाही के कारण किसान डीएपी खाद, एन पी खाद की कमी से जूझ रहे हैं। इससे किसानों को धान और मक्‍के की पैदावार मैं 25-30 प्रतिशत का नुकसान होगा। केंद्र और राज्य सरकार के कृषि मंत्री विदेशी मुद्रा बचाने के उद्देश्य से इन खादों का आयात नहीं कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button