इंडियन आर्मी का बड़ा बयान: J&K में हुए हालिया हमलों पर कहा- घाटी में खौफ फैलाना चाहते हैं पाकिस्तानी आतंकी

Indian Army on J&K Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में गुरुवार को आतंकियों ने एक कायराना हमले में भारतीय सेना के दो जवानों और दो नागरिकों की जान ले ली। यह हमला बारामूला के बुटापथरी इलाके में हुआ, जहां आतंकियों ने भारतीय सेना के वाहन को निशाना बनाया। सेना के अनुसार, यह हमला पाकिस्तान समर्थित आतंकियों की सोची-समझी साजिश का हिस्सा था। ये पाकिस्तानी आतंकी घाटी में खौफ कायम करना चाहते हैं। इस मकसद से ये आतंकी स्थानीय नागरिकों और प्रवासियों को निशाना बना रहे हैं।

सेना ने बताया आतंकियों का असली मकसद:

श्रीनगर स्थित चिनार कोर की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया कि आतंकियों का असली मकसद घाटी में आतंक का साम्राज्य कायम करना है। भारतीय जवानों ने पाकिस्तान समर्थित आतंकियों की कुटिल मंशा को नाकाम करने की कोशिश की और इसी दौरान अपने प्राणों की आहुति दी। सेना ने इस हमले में शहीद हुए राइफलमैन कैसर अहमद शाह और राइफलमैन जीवन सिंह को सलाम किया, जिन्होंने बहादुरी दिखाते हुए आतंकियों को भागने पर मजबूर कर दिया।

नागरिकों की सुरक्षा में जुटे सेना के जवान:

आतंकी हमले के दौरान शहीद हुए सैनिकों के साहस ने आतंकियों को आगे बढ़ने से रोका और अन्य नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की। सेना के बयान में बताया गया कि ये बहादुर जवान घाटी में शांति बहाल रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हैं। भारतीय सेना का उद्देश्य न केवल कश्मीर के नागरिकों की रक्षा करना है, बल्कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ एक मजबूत संदेश भी देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button