साल 2023 में पोंगल 15 जनवरी को मनाया जाएगा,चार दिवसीय अनूठा पर्व…

ग्रहों के राजा भगवान सूर्य नारायण को समर्पित है ये त्यौहार .

रायपुरI  पोंगल दक्षिण भारत का प्रमुख त्योहार है, जोकि फसल की कटाई से संबंधित है और ग्रहों के राजा भगवान सूर्य नारायण को समर्पित है. वहीं उत्तरी भारत में इसे मकर संक्रांत के रूप में मनाया जाता है.

पोंगल का पर्व पूरे चार दिनों पर बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. खासकर तमिलनाडु, पुडुचेरी और श्रीलंका में इसे बड़े पैमाने में मनाया जाता है. इस दिन लोग पूजा-पाठ कर कृषि की अच्छी उपज व पैदावार के लिए सूर्य देव का धन्यवाद करते हैं.

पोंगल की तिथि (Pongal date 2023)

नए साल 2023 में पोंगल का त्योहार 15 जनवरी को मनाया जाएगा. 15 जनवरी से पर्व की शुरुआत होगी और 18 जनवरी 2023 को इसका समापन होगा. इसे चार दिवसीय पर्व के रूप में धूमधाम से पूरे चार दिनों तक मनाने की परंपरा है.

पोंगल पर्व के प्रकार :

भोगी पोंगल


थाई पोंगल


कानुम पोंगल

पोंगल का पर्व मुख्य रूप से कृषि और सूर्य नारायण को समर्पित होता है. चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व का हर दिन महत्वपूर्ण होता है. इस अवधि को उत्तरायण पुण्यकालम के रूप में जाना जाता है और इसे बहुत शुभ माना गया है. मान्यता है कि इस अवधि में देवता पूरे छह माह की नींद के बाद जागते हैं. इस पर्व के बाद सूर्य उत्तर की ओर 6 माह बढ़ते हैं. हिंदू धर्म में इस 6 माह को सभी कार्यों के लिए शुभ माना जाता है और इस दौरान शुभ-मांगलिक कार्यों के आयोजन होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button