जब्ती से बचना चाहते हैं तो ईरानी सीमा से दूर रहें… समुद्री जहाजों को चेतावनी क्यों दे रही अमेरिकी नौसेना
दुबई: पश्चिमी देशों द्वारा समर्थित समुद्री बलों ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण होर्मुज जलडमरूमध्य से गुजरने वाले जहाजों को चेतावनी दी कि वे जब्त होने से बचने के लिए जितना संभव हो सके ईरानी जलक्षेत्र से दूर रहें। यह चेतावनी ऐसे समय आयी है, जब ईरान और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। इसी तरह की चेतावनी इस साल की शुरुआत में होर्मुज जलडमरूमध्य के पास से गुजर रहे दो टैंकर को ईरान द्वारा जब्त किये जाने से पहले दी गई थी।
ईरान और अमेरिका के बीच परोक्ष तौर पर एक समझौता होने के करीब है, जिसके तहत ईरान में हिरासत में लिए गए ईरानी मूल के पांच अमेरिकियों की रिहाई के बदले में दक्षिण कोरिया में जब्त की गई अरबों डॉलर की ईरानी संपत्ति से रोक हटा दी जाएगी। इस चेतावनी से पता चलता है कि समुद्र में तनाव अभी भी काफी अधिक है। अमेरिका क्षेत्र में ईरान को सैनिकों, जहाजों और विमानों के जमावड़े को रोकने के लिए जलडमरूमध्य में वाणिज्यिक जहाजों पर सशस्त्र सैनिकों को तैनात करने की योजना की संभावना तलाश रहा है।
अमेरिकी नौसेना कमांडर एवं पश्चिम एशिया स्थित 5वें बेड़े के प्रवक्ता टिमोथी हॉकिन्स ने स्वीकार किया कि चेतावनी दी गई है, लेकिन इसके बारे में विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया। हॉकिन्स ने कहा कि अमेरिका समर्थित समुद्री समूह- ‘इंटरनेशनल मैरीटाइम सिक्योरिटी कंस्ट्रक्ट’ ने “मौजूदा क्षेत्रीय तनाव के आधार पर जब्ती के जोखिम को कम करने के लिए क्षेत्रीय नाविकों को उचित सावधानी के बारे में सूचित किया है। जहाजों को यथासंभव ईरानी जलक्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी जा रही है।”