रायपुर : राजधानी रायपुर में नशे का कारोबार करने वाले कारोबारी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अंतर्राज्यीय आरोपी गांजा को सुकमा से लेकर बडौत बागपत दिल्ली लेकर जा रहा था। इस दौरान टिकरापारा थाना पुलिस ने भाठागांव स्थित नया बस स्टैंड में आरोपी को रंगेहाथ पकड़ा। आरोपी के गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12.942 किलो गांजा जब्त किया गया। इसके कीमत एक लाख 30 हजार रुपए आंकी गई है।
मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस को सूचना मिली कि भांठागांव नया बस स्टैंड गेट नंबर 3 के पास एक व्यक्ति अपने पास एक बैग में गांजा रखा है। उसे बेचने के फिराक ने ग्राहक ढूंढ रहा है। इस दौरान पुलिस टीम मुखबिर के बताए जगह पर पहुंची। उसके बताए हुलिए की व्यक्ति की खोजबीन कर पकड़ा गया। पुलिस ने पूछताछ शुरू की।
पूछताछ में उसने अपना नाम रितिक बंजारा 20 साल साकिन काशीराम कालोनी बडौत बागपत थाना बडीत जिला बागपत उत्तर प्रदेश का होना बताया। टीम के सदस्यों ने उसके पास रखे बैग का तलाशी की। इस दौरान उन्हें बैंग में गांजा पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12.942 किलोग्राम गांजा जब्त किया। जब्त गांजा की कीमती लगभग एक लाख 30 हजार रुपए आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ थाना टिकरापारा में नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।