नइ दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 55 प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगा दी है। हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं। ऐसे में केंद्रीय चुनाव समिति आज भी बैठक करेगी ताकि शेष 35 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय किए जा सकें। हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि केंद्रीय नेतृत्व जब चाहेगा, तब सूची जारी की जाएगी, लेकिन बीजेपी तीसरी बार चुनाव जीतने जा रही है।
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक गुरुवार को दिल्ली में बुलाई गई। इस बैठक में प्रत्येक विधानसभा सीट के लिए संभावित तीन नामों पर विचार किया गया। बताया जा रहा है कि दो घंटे के भीतर ही 55 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम तय कर लिया गया। खबरों की मानें तो दो खिलाड़ियों को भी चुनावी मैदान में उतारने पर चर्चा हुई। पहले किया जा रहा था कि गुरुवार देर शाम तक प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी जाएगी, लेकिन अब आज शाम तक पहली सूची जारी होने की संभावना है।