गीदम/दंतेवाड़ा : समस्त किसानों और नागरिकों की खुशहाली के लिए छत्तीसगढ़ का पारम्परिक ‘हरेली तिहार‘ संस्कृति और साहित्य का पहचान है। हरेली तिहार को मानते हुए छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा पारम्परिक खेलकूद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का प्रारंभ करने की दिशा निर्देश दिया गया। इसी कड़ी में गीदम विकास खंड अंतर्गत जावंगा स्तिथ आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल में छत्तीसगढ़िया पारंपरिक खेलकुद के साथ हरेली तिहार हर्षोल्लास से मनाया गया।
आस्था विद्या मंदिर के प्राचार्य गोपाल पांडे ने हरेली तिहार का शिक्षक व बच्चों को शुभकामनाएं व शुभेच्छा दी। आस्था विद्या मंदिर के बालक छात्रावास अधीक्षक रवि प्रकाश ठाकुर एवं बालिका छात्रावास अधीक्षिका सुषमा दास के तत्वावधान में हरेली तिहार कार्यक्रम आयोजित किया गया। छत्तीसगढ़ महतारी चित्रपट को माल्यार्पण कर खेतीबाड़ी में उपयगी समान को पूजा कर के हरेली तिहार का शुभारम्भ किया गया। माध्यमिक स्तर के बच्चों के लिए पिट्टुल, हाई एवं हाई सेकंडरी स्तर के बालिका तथा बालकों के लिए छत्तीसगढ़ पारंपरिक खेल जैसे गेड़ी दौड़, फुगड़ी, पिट्टूल, रस्सा खीच एवं फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन वरिष्ठ शिक्षक अमुजुरी विश्वनाथ में सुचारु रूप से निभाया। प्रत्येक विधाओं में बालक एवं बालिका विजेताओं तथा विजयी समूह दल को अधीक्षक रवि प्रकाश ठाकुर एवं अधीक्षिका सुषमा दास के द्वारा 500-500 नगद राशि पुरस्कार दिया गया। आस्था विद्या मंदिर के शिक्षकगण अशिमानंद बाईपारी, नारायण निषाद, हेमंत साहू, मिथलेश्वर जैन, मुकुंद, वीरेंद्र मांडवी, मानसिंह समरथ, विकेश बघेल ने प्रतियोगिता सम्पन्न करने में अपने योगदान दिया। विद्यार्थियों ने अपने गांव व छत्तीसगढ़ के संस्कृति का पहचान देते हुए बहुत ही उत्साह और आनंद से खेल में हिस्सा लिया। हरेली तिहार अवसर पर समस्त छात्र छात्राओं को छात्रावास में मिष्ठान वितरण किया गया।