क्या देवराज को हो गया था अपनी मौत का अहसास? कुछ घंटे पहले ही फैंस को कह दिया था ‘Bye’..

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मशहूर युट्यूबर कॉमेडियन देवराज पटेल की एक दुखद हादसे में मौत हो गई है। वह अपने दोस्त के साथ बाइक पर जा रहा था तभी तेलीबांधा थाना इलाके के लाभांडी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। (Devraj patel Dil Se Bura Lagta Hai Bhai Last Instagram Video) हादसे में जहां देवराज की मौके पर ही मौत हो गई तो वही उसका साथी जख्मी बताया जा रहा है।

प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने भी देवराज के मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा हैं कि बाल उम्र में ही देवराज के निधन से उन्हें दुःख पहुंचा है। देवराज सोशल मीडिया पर काफी फेमस था। वीडियो प्लेटफार्म यूट्यूब पर उसके लाखों सब्सक्राइबर थे। इस तरह वह कम उम्र से ही अपनी मजाकिया बातों से लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुका था।

देवराज पटेल ने अपने मौत से पहले भी एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इसमें वह खुद का मजाक बनाता हुआ दिखाई पड़ रहा है। (Devraj patel Dil Se Bura Lagta Hai Bhai Last Instagram Video) वीडियों के आखिर में वह अपने फैंस को ‘बॉय’ भी कहता नजर आ रहा है। अब शोक में डूबे उनके फैंस सोच रहे है कि क्या देवराज को अपनी विदाई का अहसास पहले ही हो गया था?

https://www.instagram.com/reel/Ct8fXhiLgQN/?utm_source=ig_embed&ig_rid=bb548a40-49ff-4c84-9aed-b5e630842508

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds