हरित कुंभ प्लास्टिक मुक्त कुंभ 2025 : महाकुंभ त्रिवेणी में नहाएंगे, कचरा नहीं फैलाएंगे, निर्माल्य नहीं बहाएंगे, हम हरित कुंभ बनाएंगे

रायगढ़ : महाकुंभ प्रयागराज 2025 का महा उत्सव हर सनातनियों के लिए बहुत बड़ा पर्व है जो कि इस वर्ष 23 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक चलने वाला है, इस महाकुंभ पर्व में पूरे 75 देश से अनुमानित 40 करोड़ श्रद्धालुओं की आने का अनुमान है। इस दौरान महाकुंभ में 40 हजार टन कचरा उत्पन्न होने का भी अनुमान है।

सनातन धर्म के अनुसार हर धार्मिक कार्यों में साफ सफाई का विशेष महत्व होता है चाहे वह दशहरा हो दीपावली हो या महाकुंभ प्रयागराज 2025। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के द्वारा एक “थैला एक थाली” का अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान के तहत हम प्रत्येक सनातनी घरों से एक थैला (जिसमें एक थाली Rs.100/- और एक थैला Rs.15/-कुल Rs.115/- रुपए) प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे ऐसी योजना बनाई गई है ।

पर्यावरण संरक्षण गतिविधि रायगढ़ के द्वारा अभियान रायगढ़ नगर में चलाया जा रहा है जिसमें सामग्री एकत्रित करने के लिए 30 नवंबर 2024 अंतिम तिथि रखी गई है और पांच एकत्रीकरण सेंटर बनाए गए हैं रूपसी गार्मेंट चक्रधर नगर 7067676452, रूपा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड पटेल डिस्क बोईरदादर 8224050000 , समर्पण कुंज सावित्री नगर कोतरा रोड 6267983687 , सरस्वती शिशु मंदिर लक्ष्मीपुर 9425252210 एवं चंदन टी स्टॉल जुटमिल क्षेत्र 9981579075

अभियान संयोजक रायगढ़ नगर संपर्क सूत्र:-

दिलीप मोड़क जी – 9425252210

डोलनारायण देवांगन जी – 7067676452

जयप्रकाश दुबे जी – 9109950671

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button