बेटियों को पढ़ाई के लिए सरकार देती है 25 हजार रुपये, जानिए इस योजना के बारे में सब कुछ

रायपुर I इस योजना का लाभ 13 से 18 साल के बच्चियों को दिया जाता है. 18 साल बाद 25 हजार की रकम सरकार देती है.

सरकार की ओर से कई ऐसी स्कीम चलाई जाती हैं, जो महिलाओं और बेटियों को आर्थिक रूप से मजबूत करती हैं. इसी तरह की स्कीम पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal Government) कन्याश्री प्रकल्प योजना के नाम से चलाती है. कन्याश्री प्रकल्प योजना (Kanyashree Project Scheme) को पश्चिम बंगाल सरकार ने 8 मार्च 2013 को पेश किया था. यह स्कीम शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही बच्चियों की शादी कम उम्र में होने से रोकती है.

स्कीम के तहत सेकंडरी और हायर सेकंडरी क्लास में लड़कियों के एजुकेशन के लिए स्कॉलरशिप (Scholarship Scheme) दी जाती है. इसके साथ ही कन्याश्री प्रकल्प योजना से खेल और वोकेशनल प्रोग्राम के लिए लड़कियों की मदद भी की जाती है. कन्याश्री प्रकल्प योजना के तहत लड़कियों के खाते में पूरी रकम भेजी जाती है.

इस योजना के तहत 2013-14 में स्कॉलरशिप की राशि की अधिकतम राशि 500 रुपये थी. अब 1000 रुपये है. 13 से 18 साल तक की अविवाहित लड़कियों को यह रकम दी जाती है. इसके तहत लड़की को आठवीं से बारहवीं क्लास में होना चाहिए. इस योजना के तहत 18 साल की उम्र की लड़की को 25000 रुपये ​दी जाती है.

योजना का लाभ लेने के लिए लड़की वेस्ट बंगाल की निवासी होनी जरूरी है. यह स्कीम 1,20,000 रुपये की ​अधिकतम आय वाली फैमिली के 13 से 18 साल की उम्र तक की लड़कियों को ही मिलती है. सालाना आय का ये कैप उस लड़की पर लागू नहीं होता जिसने माता-पिता दोनों को खो दिया है या 40% या इससे ज्यादा फिजिकली चैलेंज्ड है. इसके लिए लड़की का बर्थ सर्टिफिकेट, लड़की अनमैरिड प्रूफ, फैमिली की इनकम 1,20,000 रुपये का प्रूफ, बैंक पासबुक जिसमें बच्ची का नाम, पता और अकाउंट नंबर होना जरुरी है. इस स्कीम में एप्लाई करने के लिए आप अपने स्कूल से एप्लीकेशन फॉर्म लेकर पूरी जानकारी भरनी होगी. जानकारी भरने के बाद स्कूल में जमा कर सकते हैं. जांच के बाद खाते में रकम भेजी जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button