जंगलों से नदी तक… जहां आज तक कोई अफसर नहीं पहुंचा, वहां 5 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचे कलेक्टर संबित मिश्रा

रायपुर: बीजापुर कलेक्टर संबित मिश्रा ने शनिवार को नक्सल प्रभावित भैरमगढ़ ब्लॉक के सुदूर बांगुली गांव का निरीक्षण किया। उन्होंने 5 किलोमीटर पैदल चलकर और इन्द्रावती नदी पार करके ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से अवगत कराया। यह दौरा विकास को अंतिम छोर तक पहुंचाने की दिशा में प्रशासन के प्रयासों को दर्शाता है।

पैदल चलकर पहुंचे 5 किलोमीटर

कलेक्टर संबित मिश्रा ने काम के प्रति अपने समर्पण का प्रदर्शन करते हुए यह दौरा किया। उन्होंने बांगुली गांव पहुंचकर वहां की स्थिति का जायजा लिया और सुरक्षा बलों के जवानों से मुलाकात की। कलेक्टर ने कहा कि सुदूर अंचलों में सुरक्षा कैम्प की स्थापना से अब विकास की नई राह खुलेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, कलेक्टर मिश्रा शनिवार को बांगुली गांव का दौरा करने के लिए करीब 5 किमी की दूरी पैदल तय की और नदी पार कर नव स्थापित सुरक्षा कैम्प बांगुली पहुंचकर वहां की स्थिति का जायजा लिया।

गांव वालों को बताईं शासन की योजनाएं

उन्होंने ग्रामीणों से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं एवं सुझावों को सुना और भरोसा दिलाया कि शासन की सभी योजनाएं अब इन क्षेत्रों तक पहुंचाई जाएंगी। कलेक्टर ने कहा कि, ‘सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका के क्षेत्र में अब ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।’

विकास कार्यों का दिया ब्यौरा

निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने भी ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत पात्र परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराए जा रहे हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि बांगुली गांव में निर्मित नवीन आंगनबाड़ी भवन के निर्माण से बच्चों को पोषण और प्रारंभिक शिक्षा की बेहतर सुविधा मिलेगी।

बड़े अधिकारी रहे मौजूद

कलेक्टर संबित मिश्रा ने कहा कि प्रशासन और सुरक्षा बलों के आपसी समन्वय से अब इंद्रावती पार के गांवों में नियत नेल्लानार योजना के तहत तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं। यह दौरा न केवल प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि ग्रामीणों के मन में यह विश्वास भी जगा गया कि शासन उनके द्वार तक पहुंचने के लिए वाकई प्रयासरत है। बांगुली जैसे सुदूरवर्ती इलाकों में कलेक्टर का दौरा दर्शाता है कि बीजापुर प्रशासन अब विकास को अंतिम छोर तक पहुंचाने की दिशा में ठोस कदम बढ़ा रहा है। निरीक्षण कार्यक्रम में सीईओ जनपद पंचायत, तहसीलदार, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा पीआरओ जनपद पंचायत भैरमगढ़ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds