दोस्तों ने ले ली जान : डैम किनारे हुए हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, मामूली विवाद के बाद दोस्तों ने की हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम आमाडुला डैम किनारे हुए हत्याकांड का खुलासा हो गया है। कातिल मृतक युवक के खास दोस्त ही निकले। जिन्होंने पत्थर से कुचल कर युवक की हत्या की थी। तीनों युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। दरअसल मामला 8 जुलाई मंगलवार का है।
आमाडुला बांध किनारे ग्राम चिहरो निवासी 22 वर्षीय प्रीतराम गोटा का शव संदिग्ध हालात में मिला था। युवक की सिर पर पत्थर से वार कर हत्या की गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका को आधार बनाकर जांच की। परिजनों के अनुसार मृतक प्रीतराम गोटा सोमवार दोपहर 3 बजे अपना मोबाइल घर पर छोड़कर दोस्तों के साथ मछली पकड़ने की बात कहकर निकला था।
देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटा तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की। लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। मंगलवार को आमाडुला बांध किनारे प्रीतराम का शव मिलने के बाद जब डौंडी पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां तीन जोड़ी चप्पलें मिलीं। शक के आधार पर पुलिस ने उसके साथ गए ऋतुराज मरकाम, मनोज बरिहा और रूपेन्द्र सलाम से पूछताछ की। पूछताछ में तीनों ने हत्या की बात कबूल कर ली।
डौंडी थाना प्रभारी उमा ठाकुर ने बताया कि चारों दोस्त मछली पकड़ने बांध की ओर निकले थे। इसी दौरान रास्ते में मोबाइल पर बात करने को लेकर विवाद हुआ जो मारपीट में बदल गया। गुस्से में आकर ऋतुराज ने लकड़ी और पत्थर से प्रीतराम पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद बाकी तीनों युवक भाग गए थे। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों आरोपी चिहरो गांव के निवासी हैं और मृतक के मित्र थे। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल सामग्री बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।