दोस्तों ने मिलकर की अपने ही साथी की हत्या, फिर बांधकर नदी में फेंका, सभी आरोपी गिरफ्तार

मुंगेली : छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में रथयात्रा के दिन एक युवक को उसके 4 दोस्तों ने मिलकर धारदार हथियार से काटकर मार डाला। मर्डर के बाद हाथ-पैर बांधकर नदी में डाल दिया। युवक के सीने पर घाव के करीब 15 निशान मिले हैं। मामला लोरमी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम दशरथ वर्मा (22) डबरी पारा के वार्ड क्रमांक 2 का निवासी था। पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है। उनसे मर्डर को लेकर पूछताछ जारी है। दरअसल, वारदात 27 जून की शाम की है। दशरथ अपने दोस्तों के साथ घूमने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन रात तक वह वापस नहीं लौटा। इससे परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला।

इसके बाद 28 जून को मृतक के छोटे भाई संजय वर्मा ने लोरमी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस युवक की तलाश में जुट गई। युवक के परिचितों और दोस्तों से जानकारी जुटाई जा रही थी।

इसी बीच पुलिस को सूचना मिली मनियारी नदी के कंकालिन मंदिर घाट के पास पानी में एक युवक की लाश पड़ी है। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। SDRF की मदद से शव को बाहर निकाला गया। इस दौरान हाथ-पैर बंधे हुए थे और सीने में 12 से 15 वार के निशान थे।

इस दौरान मृतक युवक की पहचान संजय वर्मा ने अपने बड़े भाई दशरथ के रूप में की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हत्यारों की तलाश में जुटी।

पकड़े गए आरोपी ?

पुलिस के मुताबिक वह मारपीट के मामले की भी जांच कर रही थी। 28 जून की शाम को मारपीट के मामले में पुलिस ने चार नशेड़ियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान एक युवक ने कबूल किया कि उसकी दशरथ से पुरानी रंजिश थी। रंजिश के चलते चारों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई।

इसके बाद युवक को मनियारी नदी के कंकालिन मंदिर घाट के पास लेकर गए। वहां दशरथ वर्मा को जमकर पीटा, फिर धारदार हथियार से वार कर मार डाला। पुलिस चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

हथियार की तलाश कर रही पुलिस

मामले में लोरमी थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव ने बताया कि आरोपियों में से एक पर पहले से 2 आपराधिक मामले दर्ज हैं। चारों से पूछताछ जारी है। हत्या में इस्तेमाल हथियार की तलाश की जा रही है। पुलिस जल्द ही इस मामले में और खुलासे की बात कह रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds