Site icon khabriram

CG : एक महिला नक्सली सहित पांच नक्सलियों ने किया सरेंडर, कई नक्सली वारदातों को दे चुके अंजाम

सुकमा :  जिले में एक महिला नक्सली सहित कुल पांच नक्सलियों के आत्मसमर्पण किया। छत्तीसगढ़ शासन की छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति एवं ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना से प्रभावित होकर तथा अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार नवीन सुरक्षा कैंप स्थापित कर पुलिस के बढ़ते प्रभाव से आत्मसमर्पण किया गया।

आत्मसमर्पित नक्सलियों में सोड़ी पीडे पत्नी सोड़ी गंगा (सिंगाराम आरपीसी  केएमएस उपाध्यक्षा) उम्र लगभग 42 वर्ष जाति मुरिया निवासी गोंदीगुड़ा थाना गोलापल्ली जिला सुकमा। माड़वी भीमा पिता माड़का (सिंगाराम आरपीसी डीएकेएमएस उपाध्यक्ष) उम्र लगभग 45 वर्ष जाति मुरिया निवासी गोंदीगुड़ा थाना गोलापल्ली जिला सुकमा। सोड़ी हुंगा पिता कोसा (सिंगाराम आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य) उम्र लगभग 40 वर्ष जाति मुरिया निवासी गोंदीगुड़ा थाना गोलापाल्ली जिला सुकमा। मड़कम भीमा पिता ओमा (सिंगाराम आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य) उम्र लगभग 40 वर्ष जाति मुरिया निवासी गोंदीगुड़ा थाना गोलापल्ली जिला सुकमा।कवासी बिल्लू उर्फ लखमा (बुर्कलंका आरपीसी मिलिशिया सदस्य) उम्र लगभग 54 वर्ष जाति मुरिया निवासी पामलूर थाना किस्टाराम जिला सुकमा शामिल है|

सभी सदस्य प्रतिबंधित नक्सल संगठन में जुड़कर विभिन्न नक्सली गतिविधियों जैसे पुलिस गस्त पार्टी की रेकी कर हमला करना, पुलिस पार्टी के आने-जाने वाले मार्गों पर स्पाईक/बम लगाना, मुख्य मार्गों को खोदकर मार्ग अवरूद्ध करना, शासन-प्रशासन के विरूद्ध बेनर, नक्सली पर्चा-पाम्पलेट लगाने एवं अन्य घटनाओं में शामिल रहे हैं। उक्त सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदान कराये जाएंगे।

Exit mobile version