सीएसईबी गोदाम में लगी भीषण आग, आगजनी से लाखो की क्षति की आशंका

रायगढ़। रायगढ़ शहर के सीएसईबी गोदाम में दोपहर को भीषण आग लग गई, घटना की सूचना के बाद दमकल की 4 गाडिय़ां मौके पर पहुंची और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, इस आगजनी में करीब एक लाख रूपये का नुकसान विभाग को हुआ है।
शहर के कोतरा रोड थाना क्षेत्र में स्थित विद्युत विभाग सब स्टेशन के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटे इतनी भयंकर है कि कई किलोमीटर दूर से आग से उठने वाले धुएं को देखा जा सकता है।आग किन कारणों से लगी यह पता चल नही सका है| सब स्टेशन में भीषण आग की सूचना मिलते ही सीएसईबी के वरिष्ठ अधिकारी, कोतरा रोड थाने की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचे साथ ही साथ दमकल विभाग को इस घटना से अवगत कराया गया।
सीएसईबी के कार्यपालन अभियंता एसके साहू ने बताया कि बुधवार की दोपहर शहर के कोतरा रोड़ में स्थित सब स्टेशन के गोदाम में आग लग गई थी और यह आगे धीरे-धीरे फैल चुकी थी। इस आगजनी की घटना से नये ट्रांसफार्मरों को क्षति नही पहुंची है। साथ ही साथ विद्युत व्यवस्था कहीं भी प्रभावित नहीं हुई और इस आगजनी की घटना में विभाग को तकरीबन 1 लाख रूपये का नुकसान हुआ है।