10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए फेसबुक लाइव दक्षता विकास कार्यक्रम 29 अप्रैल से पांच मई तक

बिलासपुर। कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए फेसबुक लाइव दक्षता विकास कार्यक्रम प्रारंभ होने जा रहा है। कलेक्टर, आइएएस अवनीश शरण की खास पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थी और पालक अपने मन की बात कर सकेंगे। 29 अप्रैल से पांच मई तक कलेक्टर सहित पुलिस अधीक्षक, जिले प्रमुख अधिकारी, मनोचिकित्सक और मोटिवेटर सवालों के जवाब दें। जिला शिक्षा विभाग ने जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में बच्चों में परीक्षा परिणाम को लेकर बढ़ते मानसिक तनाव से निजात दिलाने को लेकर एक अभिनव पहल की है।
कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे आने से पहले बच्चों तथा अभिभावकों के तनाव को दूर करने निर्णय लिया है। विभाग का मानना है कि हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के साथ-साथ अन्य बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होने के पूर्व बच्चे तनाव में रहते हैं तथा अपेक्षित परीक्षा परिणाम ना आने पर तनाव के कारण कई बार बच्चे अवसाद ग्रस्त होकर अप्रिय कदम उठा लेते हैं। यह समय बच्चों एवं पालकों के लिए बहुत संवेदनशील होता है। बिलासपुर के जिला कलेक्टर अवनीश शरण आइएएस द्वारा परीक्षा परिणाम से उत्पन्न तनाव को दूर करने के लिए विद्यार्थियों एवं पालकों के दक्षता विकास आनलाइन फेसबुक लाइव कार्यक्रम आयोजित करने निर्णय लिया है।
प्राचार्यों की वर्चुअल बैठक आज
दक्षता विकास आनलाइन फेसबुक लाइव कार्यक्रम को लेकर 28 मई की सुबह 11 बजे वेबिनार के द्वारा जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों के आनलाइन बैठक होगी। जिसका वेब लिंक प्राचार्यों के ग्रुप में शेयर किया जा चुका है। इसी बैठक में तनाव मुक्ति को लेकर विस्तार से चर्चा होगी।
प्रमुख लिंक के माध्यम से ऐसे
जुड़े तनाव मुक्ति कार्यक्रम 29 अप्रैल से पांच मई तक सुबह नौ बजे से 09:30 बजे एवं सायं पांच बजे से 05:30 बजे तक आयोजित होगा। विद्यार्थी एवं अभिभावक जिला प्रशासन बिलासपुर के अधिकारिक फेसबुक पेज के द्वारा सीधा संवाद कर सकेंगे।
जिला प्रशासन के http://www.facebook.com/Bilaspur Dist?mibextid=ZbWKwl तथा फेसबुक पेज @BILASPUR DISTRICT के द्वारा पालक, बच्चे एवं शिक्षक सीधे जुड़ सकेंगे।
लाइव कार्यक्रम का विवरण
दिन समय नाम 29 अप्रैल सुबह 9 से 9.30 बजे तक कलेक्टर,अवनीश शरण 29 अप्रैल शाम 5 से 5.30 बजे तक कुलपति अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी 30 अप्रैल सुबह 9 से 9.30 बजे तक पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह 30 अप्रैल शाम 5 से 5.30 बजे तक सीईओ जिप आरएस चौहान 01 मई सुबह 9 से 9.30 बजे तक अति.पुलिस अधीक्षक अर्चना झा 01 मई शाम 5 से 5.30 बजे तक मनोचिकित्सक डा.आशुतोष तिवारी 02 मई सुबह 9 से 9.30 बजे तक काउंसलर डीपीएस डा.रश्मि द्विवेदी 02 मई शाम 5 से 5.30 बजे तक एसडीएम तखतपुर ज्योति पटेल 03 मई सुबह 9 से 9.30 बजे तक कमिश्नर नपानि अमित कुमार 03 मई शाम 5 से 5.30 बजे तक सीएसपी कोतवाली पूजा कुमार 04 मई सुबह 9 से 9.30 बजे तक अति.पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप 04 मई शाम 5 से 5.30 बजे तक प्राचार्य भारत माता फादर सलिन 05 मई सुबह 9 से 9.30 बजे तक एसडीएम बिलासपुर पीयूष तिवारी 05 मई शाम 5 से 5.30 बजे तक मोटिवेटर विवेक जोगलेकर