रायपुर, बिलासपुर और बलरामपुर में ईवीएम् मशीन खराब, घर लौटे मतदाता, निकाय चुनाव के लिए वोटिंग प्रभावित

रायपुर : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच रायपुर, बिलासपुर, कांकेर, बलरामपुर और रायगढ़ जिले में ईवीएम में खराबी होने से मतदान प्रभावित हो गया है. कई पोलिंग पर देरी से वोटिंग शुरू हुई तो कई जगहों पर सुबह 9 बजे तक मतदान शुरू ही नहीं पाया. ईवीएम नहीं चलने की वजह से मतदाता निराश होकर बूथ से लौट गए.