‘पठान’ की रिलीज से पहले ही शाहरुख खान ने दी फैंस को गुड न्यूज, अब इतने बजे से देख सकेंगे पहला शो
मुंबई| बड़े पर्दे पर ‘पठान’ से होने जा रही शाहरुख खान की वापसी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। ‘पठान’ के प्रति लोगों का क्रेज इसकी एडवांस बुकिंग देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है। शाहरुख के प्रति फैंस की दीवानगी इस कदर है कि एक ने तो पूरा थिएटर ही बुक करा लिया। वहीं,अब फैंस की भारी डिमांड के चलते मेकर्स ने ‘पठान’ के मॉर्निंग शोज को लेकर फैसला किया है।
सुबह 6 बजे होगा पहला शो
शाहरुख खान की बड़े पर्दे पर वापसी की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ाने के लिए मेकर्स ने यह फैसला लिया है। हिंदी फिल्में आमतौर पर सुबह 8 बजे से पहले थिएटर में बहुत कम ही लगती हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि ‘पठान’ के पहले दिन के शो सुबह 6 बजे से शुरू होंगे। ऑडियंस की डिमांड के चलते मेकर्स ने सुबह 6 बजे से ही शो की शुरुआत करने की प्लानिंग कर ली है।
25 जनवरी को हो रही रिलीज
‘पठान’ 25 जनवरी को हिंदी के साथ-साथ तेलुगू और तमिल में भी रिलीज होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में IMAX, 4DX और ICE में सुबह 6 बजे से ही फिल्म को दिखाया जाएगा। ऐसे में ये फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। वहीं,फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।