एतिहाद एयरवेज ने कैटरीना कैफ को बनाया ब्रांड एंबेसडर, भारतीय बाजार में पकड़ मजबूत करना चाहती है कंपनी

नई दिल्ली :  संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राष्ट्रीय एयरलाइन एतिहाद एयरवेज ने आज कहा कि उसने बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ को अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्ति किया है।

आपको बता दें कि यह पिछले दस साल में से भी अधिक समय में यह दूसरी बार है जब किसी गल्फ देश की  एयरलाइन ने बॉलीवुड स्टार के साथ पार्टनरशिप किया है।

एतिहाद एयरवेज की वीडियो में नजर आएंगी कैटरीना

एतिहाद एयरवेज ने एक बयान में कहा, एतिहाद के ब्रांड एंबेसडर के रूप में, कैटरीना को क्रिएटिव और एड कैंपेन वीडियो की सीरीज में दिखाया जाएगा।

एयरलाइन के प्लान का हिस्सा है ये पार्टनरशिप

एतिहाद एयरवेज ने बयान में बताया कि कैटरीना कैफ के साथ यह पार्टनरशिप भारत में निरंतर विकास के लिए एयरलाइन की रणनीति के अनुरूप है। इसके अलावा एयरलाइन ने यह भी बताया कि यह पार्टनरशिप भारतीय बाजार में एतिहाद को और मजबूत बनाएगी।

वर्तमान में कितने शहरों से उड़ते हैं एतिहाद के विमान?

आपको बता दें कि वर्तमान में एतिहाद एयरवेज भारत के आठ शहरों से उड़ान भरती है। इनमें अहमदाबाद , बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता और मुंबई शहर का नाम शामिल है।

एतिहाद एयरवेज में ब्रांड, मार्केटिंग और प्रायोजन की उपाध्यक्ष अमीना ताहेर ने कहा कि हम अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में एतिहाद एयरवेज परिवार में कैटरीना कैफ का स्वागत करते हैं। कैटरीना के साथ हमारी साझेदारी काफी अच्छी है।

ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद कैटरीना कैफ ने कहा कि मैं उस टीम का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं जिसका लक्ष्य विचारशील संबंध बनाना है। मैं एतिहाद का प्रतिनिधित्व करने और उनकी यात्रा का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं

एतिहाद ने इस वजह से बनाया कैटरीना को एंबेसडर

एतिहाद एयरवेज ने बताया कि यह पार्टनरशिप साल 2010 में एतिहाद के साथ कैटरीना के सहयोग पर आधारित है, जब उन्हें एतिहाद के यात्रा अनुभव को प्रदर्शित करने वाली एक समझदार यात्री के रूप में दिखाया गया था।

एयरलाइन ने कहा कि कैटरीना और एतिहाद की यह पार्टनरशिप भारत और युएई, यूएस, यूके और कनाडा जैसे महत्वपूर्ण वैश्विक बाजारों में भारतीय समुदायों के साथ एतिहाद के मजबूत संबंधों का प्रदर्शन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button