ईपीएफ पेंशनरों को नहीं लगाने पड़ेंगे ऑफिस के चक्कर, एक पोर्टल पर ही घर बैठे हो जाएगा काम…

रायपुर I कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के पेंशनरों के लिए काम की खबर है. अगर आपको अपनी पेंशन से संबंधित किसी तरह की परेशानी है तो उसका निपटारा करने के लिए आपको ईपीएफओ के ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. आप घर बैठे केवल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के पोर्टल पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इस पोर्टल को खासतौर पर पेंशनरों की समस्याओं को दूर करने के लिए बनाया गया है. इस पोर्टल को लॉन्च करने के पीछे ईपीएफओ का मकसद है कि वह लोगों को इज ऑफ लिविंग (Ease of Living) दे सके.

कई बार पेंशनरों को कई तरह की दिक्कत होती है. ऐसे में इन सभी शिकायतों को दूर करने के लिए उन्हें बार-बार EPFO के ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते हैं. ऐसे में अब https://mis.epfindia.gov.in/PensionPaymentEnquiry/enquiry.jsp पोर्टल के सहारे आप हर काम को आसानी से निपटा सकते हैं. आइए जानते हैं इस में आपकी किस तरह की शिकायतों का कर सकते हैं निपटारा-

लाइफ सर्टिफिकेट से जुड़ी पूछताछ


आपको बता दें कि देशभर में करोड़ों ऐसे लोग हैं जिन्हें कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से हर दिन पेंशन की सुविधा मिलती है. ऐसे में इन पेंशनर्स को साल में एक बार अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करना पड़ता है. ऐसा नहीं करने पर EPFO पेंशन की सुविधा को बंद कर देता है. ऐसे में अगर आपको जीवन प्रमाण पत्र जमा करने से संबंधित कोई जानकारी पोर्टल से प्राप्त करनी है तो आप इस पोर्टल पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

PPO नंबर का लगाएं पता
पेंशन संबंधित किसी भी जानकारी का पता लगाने के लिए पीपीओ नंबर होना आवश्यक है. यह एक 12 डिजिट का यूनिक नंबर होता है जो पेंशन संबंधित किसी भी जानकारी को प्राप्त करने के लिए होता है. पीपीओ नंबर पेंशन के पासबुक में दर्ज होना आवश्यक है. अगर आप अपने पेंशन अकाउंट को एक बैंक से दूसरे में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आप पीपीओ नंबर के जरिए कर सकते हैं. अगर आपके पास पीपीओ नंबर नहीं हैं को आप कर्मचारी पोर्टल से इसे भी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको केवल रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट नंबर जमा करना होगा.

पेंशन का स्टेटस जान सकते हैं
इसके अलावा आप पीपीओ संबंधित पूछताछ और अपने पेंशन का स्टेटस भी जान सकते हैं. अगर आपकी पेंशन अटक गई है तो ऐसे में आपको ईपीएफओ के ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और आपके समय की बचत होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button