CG : ईओडब्ल्यू और एसीबी ने आबकारी विभाग के पूर्व विशेष सचिव अरुण पति त्रिपाठी को किया गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले को लेकर चल रही कार्रवाई में गुरुवार को छापेमारी के दौरान टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। जहां ईओडब्ल्यू और एसीबी ने आबकारी विभाग के पूर्व विशेष सचिव अरुण पति त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अरूणपति त्रिपाठी जमानत मिलने के बाद से अंडरग्राउंड हो गया था। आज ईओडब्ल्यू और एसीबी चीफ अमरेश मिश्रा के नेतृत्व में उसे गिरफ्तार कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि, दुर्ग जिले के भिलाई में दो अलग-अलग जगहों पर एजेंसी की छापेमारी जारी है। विश्वस्त सूत्रों की माने तो जिन लोगों के यहां छापा पड़ा है वे पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी बताये रहे हैं। फिलहाल छापेमारी किस मामले में की गई है, इसकी जानकारी निकलकर सामने आई हैं। वि

श्वस्त सूत्रों की मानें तो, ईओडब्‍ल्‍यू और एसीबी की टीम ने सुबह होते ही न्‍यू खूर्सीपार और नेहरु नगर में दबिश दी है। जहां खुर्सीपार में पप्पू बंसल और नेहरू नगर पूर्व निवासी विजय भाटिया के यहां कार्यवाही चल रही है। पप्पू बसंल की लंबे समय से तलाश चल रही थी। सूत्रों की मानें तो  ईओडब्‍ल्‍यू और एसीबी फिलहाल शराब मामले की जांच कर रही है। इस मामले में एजेंसी कारोबारी अरविंद सिंह और अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर चुकी है। जहां कोर्ट से दोनों की रिमांड लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।

रायपुर समेत इन जिलों में पड़ा छापा

ईओडब्ल्यू एसीबी ने रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगाव में छापेमारी की है। तक़रीबन एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है। जहां राजधानी रायपुर के महावीर नगर, सदर बाजार, समता कॉलोनी और देवेंद्र नगर में कार्रवाई चल रही है।

12 अप्रैल तक हिरासत में रहेंगे दोनों आरोपी

बताया जा रहा है कि, एजेंसी ने छापेमारी कारोबारी अनवर ढेबर और अरविंद सिंह से पूछताछ के बाद की है। जिसके बाद आज तड़के ही ईओडब्‍ल्‍यू और एसीबी की टीम ने भिलाई में छापेमारी की है। दरसअल, शराब घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किये गए रायपुर महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर और अरविंद सिंह 12 अप्रैल तक ईओडब्‍ल्‍यू और एसीबी की हिरासत में रहेंगे। दोनों आरोपियों की रिमांड की मियाद पूरी होने पर एजेंसी ने दोनों आरोपियों को 8 अप्रैल को स्‍पेशल कोर्ट में पेश किया था। जहां एजेंसी ने आरोपियों से पूछताछ के लिए रिमांड बढ़ाने की मांग की थी जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button