एलन मस्क ने की भारत की चुनाव प्रणाली की तारीफ, अमेरिकी चुनावों पर सवाल
Elon Musk : टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने शनिवार (23 नवंबर) को भारत की चुनाव प्रणाली की प्रशंसा करने के साथ अमेरिकी चुनाव प्रक्रिया पर निशाना साधा है. दरअसल, अमेरिकी प्रांत कैलिफोर्निया में अब तक राष्ट्रपति चुनाव के मतों की गणना नहीं हो पाई है.
स्क की यह टिप्पणी एक्स पर एक यूजर को जवाब देते समय आई, जिसने कहा, “भारत ने एक दिन में 640 मिलियन वोट कैसे गिने. कैलिफोर्निया अभी भी 15 मिलियन वोट गिन रहा है… 18 दिन बाद.” इस पोस्ट में यह कैप्शन भी था, भारत मेंचुनावों का प्राथमिक लक्ष्य धोखाधड़ी नहीं है,” जिसके बाद टेक मुगल ने सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा किए.
मस्क ने जवाब देते हुए कहा, “भारत ने एक दिन में 640 मिलियन वोट गिने. कैलिफोर्निया अभी भी वोटों की गिनती कर रहा है.”
मस्क की यह टिप्पणी कैलिफोर्निया में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के देरी से आए नतीजों पर एक स्पष्ट प्रहार थी, जो भारत और अमेरिका के बीच वोटों की गिनती की गति के बीच के अंतर की ओर ध्यान आकर्षित करती है. ये टिप्पणियाँ उसी दिन आईं जब भारत के चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के परिणामों की घोषणा की.