बिजली विभाग ने नए साल में दिया बिजली का झटका,आम आदमी की जेब पर पड़ेगा भार…
जाने प्रति यूनिट में कितने पैसे की बढ़ोतरी,
रायपुर I बढ़ते महंगाई के बिच छत्तीसगढ़ के बिजली कंपनी ने प्रदेश की जनता को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने VCA में प्रति यूनिट 49 पैसे की बढ़ोतरी की है। बढ़ाया गया रेट नए साल यानी 1 जनवरी से लागू होगा।
एनटीपीसी से महंगी बिजली मिलने के कारण VCA के रेट में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है।
जानकरी के अनुसार VCA में बढ़ाया गया रेट 1 जनवरी से लागू हो जायेगा। एनटीपीसी से महंगी बिजली मिलने के कारण VCA के रेट में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है। (CSPDCL increased VCA rate)