Electric Scooters Sales: अक्टूबर 2024 में भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई, जिसमें ओला इलेक्ट्रिक, TVS मोटर, और बजाज ऑटो जैसी अग्रणी कंपनियों ने उल्लेखनीय बिक्री की. इस दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर 85% की वृद्धि हुई है, जिससे कंपनियों को अच्छा मुनाफा हुआ. त्योहारों के सीजन में आकर्षक ऑफर्स की वजह से ग्राहकों ने इलेक्ट्रिक वाहनों की खूब खरीदारी की.
फेस्टिव सीजन में बिक्री में उछाल
अक्टूबर 2024 में फेस्टिव ऑफर्स के चलते इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट की कुल बिक्री 1,39,159 यूनिट तक पहुंच गई, जो पिछले साल की तुलना में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. साल 2023 के अक्टूबर में यह आंकड़ा 75,165 यूनिट था, जिससे सालाना आधार पर 85.14% की वृद्धि दर्ज हुई. सितंबर 2024 में 90,007 यूनिट्स बिकने के बाद, अक्टूबर में मासिक आधार पर 54.61% की बढ़ोतरी भी देखने को मिली.
कंपनियों की बिक्री रिपोर्ट
ओला इलेक्ट्रिक
ओला इलेक्ट्रिक ने अक्टूबर 2024 में सबसे अधिक 41,651 यूनिट्स की बिक्री की. पिछले साल अक्टूबर में बेची गई 23,892 यूनिट्स की तुलना में इस साल ओला की बिक्री में 74.33% की वृद्धि हुई है. मासिक आधार पर सितंबर 2024 के मुकाबले ओला की बिक्री में 68.77% की बढ़त देखी गई.
TVS मोटर
TVS ने इस महीने 29,915 यूनिट्स बेचीं, जिससे मासिक और सालाना दोनों आधार पर मजबूत प्रदर्शन किया. अक्टूबर 2023 की 16,507 यूनिट्स की बिक्री की तुलना में सालाना 81.23% की वृद्धि हुई, जबकि सितंबर 2024 में बेची गई 18,108 यूनिट्स की तुलना में मासिक आधार पर 65.20% की वृद्धि हुई.
बजाज ऑटो
बजाज ऑटो ने अक्टूबर 2024 में 28,232 यूनिट्स बेचीं, जिससे इसकी सालाना बिक्री में 211.27% और मासिक आधार पर 47.53% की वृद्धि देखी गई.
एथर एनर्जी
एथर एनर्जी की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर रिज्टा रही, और कंपनी की बिक्री में सालाना और मासिक आधार पर वृद्धि देखी गई है.
हीरो मोटोकॉर्प
हीरो की बिक्री में सालाना आधार पर 277.49% की वृद्धि हुई है, जबकि मासिक आधार पर 69.65% की वृद्धि दर्ज की गई.
अक्टूबर 2024 का महीना भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर उद्योग के लिए बेहद लाभकारी रहा है. नए फेस्टिव ऑफर्स और बढ़ती पर्यावरण जागरूकता के चलते इस क्षेत्र में बिक्री में वृद्धि जारी रहने की संभावना है.