चरामेति फाउंडेशन बेबी किट का वितरण, नवजात के परिजनों ने की सेवा भावना प्रशंसा

रायपुर : चरामेति फाउंडेशन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खो खो पारा में एक दिन से एक माह तक के करीब पचास बच्चों को बेबी किट का वितरण किया गया।संस्था के राजेन्द्र ओझा ने बताया कि इस अवसर पर नवजात बच्चों के परिजन लक्ष्मी यादव, प्रीति सिंह, सविता तारक,  भारती यादव, सरिता शर्मा आदि ने न केवल प्रसन्नता व्यक्त की अपितु इस सेवा भावना की प्रशंसा भी की।

बेबी किट वितरण का यह कार्यक्रम सत्यनारायण जी अग्रवाल,  शंकरलाल जी अग्रवाल,  निलेश जैन, श्रीमती सिल्की , रूद्रकांत त्रिवेदी, किरण कुमार त्रिवेदी, डॉ. रवि शुक्ला, नेत्र सहायक – पंकज पाण्डेय, डॉ.   मृणालिका ओझा, जनक बेन, नीरू त्रिवेदी, लालिमा साहू, संगीता मिश्रा, संतोषी धनकर,  श्रद्धा सेन्द्रे,  हेमिन साहू, जी. पी. अखिलेश,  सुनीला पंड्या, मेहुल पटेल, जयंत भाई, घनश्याम सराठे, प्रेम नारायण सोलंकी,  वी. के. महालया आदि की उपस्थिति एवं सहयोग से संपन्न हुआ।

Back to top button