Dhamtari’s new bus stand: अर्जुनी में बनेगा धमतरी का नया बस स्टैण्ड : कलेक्टर और महापौर ने किया स्थल निरीक्षण

धमतरी।Dhamtari’s new bus stand:  धमतरी शहर के नये बस स्टैण्ड का काम जल्द ही अर्जुनी में शुरू होगा। आज कलेक्टर  अबिनाश मिश्रा ने महापौर रामू रोहरा के साथ अर्जुनी में बनने वाले नये बस स्टैण्ड का स्थल निरीक्षण किया। इसी के साथ आज सुबह से ही कलेक्टर ने शहर में विकास कार्यों को गति देने नगर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया।

Dhamtari’s new bus stand: इस दौरान ऑडिटोरियम, नया बस स्टैण्ड, नालंदा परिसर, इंडोर स्टेडियम, प्रस्तावित सड़कों सहित अन्य कार्य-स्थलों का मुआयना किया। कलेक्टर ने सबसे पहले जिले में निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया। उन्होंने ऑडिटोरियम में बनाए गए कक्षों, बिजली, पानी, शौचालय, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने कहा कि, परिसर के पास बनी दुकानों और ऑडिटोरियम के बीच पक्की बांउड्री भी बनाई जाए जिससे भविष्य में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। इसके साथ ही ऑडिटोरियम के अंदर सौंदर्यीकरण, साउंड सिस्टम के लिए प्रस्ताव जल्द्र तैयार करने के भी निर्देश कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए।

सभी सुविधाओं से लैस होगा नया बस स्टैण्ड

Dhamtari’s new bus stand: जिले में बढ़ते आवागमन के दबाव को कम करने और सुविधाओं के विस्तार के लिए अर्जुनी गांव में बनने वाले नये बस स्टैण्ड का कलेक्टर मिश्रा और महापौर रोहरा ने स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने जिले में बनने वाले बस स्टैण्ड को भविष्य में जनसंख्या बढ़ने से पड़ने वाले दबाव के अनुरूप तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि, इसमें वे सारी सुविधाएं होनी चाहिए, जो एक हाईटेक बस स्टैण्ड में होती है।

नई सड़कें बनवाने के दिए निर्देश 

Dhamtari’s new bus stand: कलेक्टर ने कहा कि, 40 फीट चौड़ी सड़कें बनाई जाए। इसके साथ ही बस स्टैंण्ड के सामने आकर्षक गार्डन, रैन बसेरा, वाहनों के लिए पार्किंग, वाहन चालकों के रूकने के लिए अलग से कक्ष, बिजली, शौचालय आदि की व्यवस्था की जाए। उन्होंने बस स्टैंड पहुंच मार्गो को जल्दी बनाने कहा। कलेक्टर मिश्रा ने बस स्टैंड से बायपास तक पहुंचने वाले मार्गों का डिवाइडर सहित प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। उन्होंने बस स्टैंण्ड क्षेत्र में लगे बिजली के खंबों को भी हटाने के लिए कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button