देवशयनी एकादशी 29 जून को, 27 जून के बाद बंद हो जाएगी शादियां

देवशयनी एकादशी व्रत इस बार 29 जून को गुरुवार को है, जो हर वर्ष आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाया जाता है। देवशयनी एकादशी के बाद हिंदू धर्म में शादियां चार महीने तक नहीं होती हैं क्योंकि इस दिन चातुर्मास की भी शुरुआत हो जाती है।
इस साल चातुर्मास पांच माह का होगा क्योंकि सावन मास में पुरुषोत्तम मास लग रहा है। पंडित चंद्रशेखर मलतारे के मुताबिक इस एकादशी से पहले, 27 जून, मंगलवार को शादी के लिए एक बड़ा मुहूर्त है। इस दिन बड़ी संख्या में शादियां हो सकती हैं।
27 जून को है भड़ली नवमी
हिंदू पंचांग के मुताबिक 27 जून को भड़ली नवमी है, जो हर वर्ष आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाई जाती है। इस तिथि को बिना मुहूर्त देखे कोई भी मांगलिक कार्य करने की अनुमति होती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसारदेवशयनी एकादशी से जब भगवान विष्णु शयनावस्था में चले जाते हैं, तब विवाह आदि कार्य नहीं किए जाते हैं।
शुभ विवाह मुहूर्त
27 जून 2023, दिन मंगलवार
मुहूर्त: सुबह 5.25 मिनट से शाम 6.24 मिनट तक
नक्षत्र: हस्त
तिथि: नवमी