महंगा हुआ ‘देवभोग’: 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी, 56 की जगह अब 58 रुपये में मिलेगा दूध

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ ने अपने प्रमुख ब्रांड देवभोग दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इस फैसले के बाद देवभोग ब्रांड का दूध अब 56 रुपये की जगह 58 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा। यह नए रेट 20 मई से पूरे प्रदेश में लागू हो गया है। इससे पहले अमूल और मदर डेयरी जैसे बड़े ब्रांड भी दूध की कीमतों में इसी तरह की बढ़ोतरी कर चुके हैं।

दुग्ध महासंघ के अनुसार, उत्पादन लागत और पशु आहार के बढ़ते खर्च के चलते यह फैसला किया है। लगातार बढ़ती महंगाई ने दुग्ध उत्पादकों पर दबाव डाला है। जिसका असर अब आम जनता की जेब पर पड़ रहा है। लगातार बढ़ रही आवश्यक वस्तुओं की कीमतों ने पहले से ही आम उपभोक्ता को परेशान कर रखा है। अब दूध जैसे रोजमर्रा के उपयोग में आने वाले उत्पाद के दामों में इजाफा होने से घरेलू बजट और अधिक प्रभावित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds