सीएम विष्णुदेव साय ने शेयर किया गंधेश्वर महादेव मंदिर का वीडियो, लिखा “गंधेश्वर महादेव की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे”
रायपुर : गंधेश्वर महादेव मंदिर का वीडियो सीएम विष्णुदेव साय ने शेयर किया है. ट्विटर पर सीएम साय ने लिखा, पवित्र सावन मास के सातवें दिवस पर आइए जानते हैं महासमुंद जिले के सिरपुर स्थित गंधेश्वर महादेव मंदिर के बारे में. गंधेश्वर महादेव की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे|
इतिहास के जानकारों की मानें तो गंधेश्वर मंदिर में मौजूद का शिविलंग लगभग 2 हजार साल पुरानर है और इसकी सबसे खास बात ये है कि शिवलिंग से तुलसी के पत्तों सी खुशबू आती है. वहीं एक तथ्य ये भी है कि गंधेश्वर शिवलिंग द्वादश ज्योतिर्लिंगों वाले पत्थर से बना हुआ है|
https://x.com/i/status/1817402098142576707
पुरातत्व विशेषज्ञ मानते हैं कि यहां एक समय विशाल मंदिर हुआ करता था, जिसका निर्माण पहली शताब्दी के शुरू में सरभपुरिया राजाओं द्वारा किया गया था. 12वीं सदी में आए विनाशकारी भूकंप और बाद में चित्रोत्पला महानदी की बाढ़ में यह विशाल मंदिर तबाह हो गया. इतनी तबाही के बाद भी यह शिवलिंग सुरक्षित बच गया था. इस स्थान पर पुरातत्व विभाग पिछले कई सालों से खुदाई करा रहा है. यहां अब तक कई छोटे-बड़े शिवलिंग निकल चुके हैं|
विशेषज्ञ मानते हैं कि मंदिर की जमीन के नीचे एक पूरी सभ्यता का इतिहास दफन है. विनाशकारी भूकम्प और बाढ़ की वजह से रेत और मिट्टी की परतें इलाके को दबाती चलीं गईं. पिछले साल हुई खुदाई में यहां से सिक्के, प्रतिमाएं, ताम्रपत्र, बर्तन, शिलालेख आदि मिले हैं. माना जाता है कि यहां से करीब 2 हजार साल पुरानी चीजें मिल रही हैं, जो पुरातत्व के लिहाज से अनमोहल धरोहर हैं|