सीएम विष्णु देव साय आज जशपुर के दौरे पर, बगीया में पर्यावरण वाटिका का करेंगे लोकार्पण

जशपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज जशपुर के दौरे पर रहेंगे. जारी कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री साय दोपहर 2:45 बजे बगीया में पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद पुनः बगीया में हेलीपेड लाउंज का भी लोकार्पण करेंगे. रात्रि विश्राम बगीया स्थित निज निवास में करेंगे.
नवरात्रि का आज नवाँ दिन है. आज माँ सिद्धिदात्री की पूजा होगी. इसके अलावा आज रामनवमीं पर राजधानी रायपुर से लेकर प्रदेश के सुदूर क्षेत्र तक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इसके साथ ही आज से भाजपा का स्थापना दिवस पर कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हो रहा है. बीजेपी के स्थापना दिवस पर आज से कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू होगा, जो 15 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की आधारित गोष्ठी के आयोजन के साथ समाप्त होगा. इस बीच सभी गांव में ध्वज फैलाकर भाजपा कार्यकर्ता सेल्फी पोस्ट करेंगे. 6 और 7 अप्रैल को प्रदेश स्तर पर कार्यक्रम होगा.