CM भूपेश बघेल ने किया BJP पर बड़ा हमला…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर तंज कसा. भाजपा द्वारा आपातकाल की घोषणा को लेकर सीएम बघेल ने कहा, समय-समय पर तरह-तरह के कानून पास किए जाते हैं. यहां आप बीजेपी के खिलाफ बोलते हैं तो आप धर्म विरोधी हो जाते हैं। दूसरी तरफ जब आप दिल्ली की बात करते हैं तो आपको देशद्रोही करार दिया जाता है। साथ ही धर्मांतरण की बात कही।

आगे सीएम बघेल ने कहा कि 15 साल बाद बीजेपी सरकार में एक भी राज्य का केंद्रीय मंत्री नहीं बना है. हालांकि पहले ऐसा नहीं था, हम भी चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ से केंद्रीय मंत्री आएं। प्रदेश से आज तक कोई केंद्रीय मंत्री नहीं मिला। इसके साथ ही सीएम भूपेश ने बीजेपी सरकार में हुए निवेश के आंकड़े भी दिए. उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में 1553 करोड़ का निवेश किया गया। 2018 में यह 1 हजार 14 करोड़  हो गया। हमारे समय में, 2020 में 73,567 करोड़, 2021 में 2,494 करोड़ और 2022 में 2,753 करोड़ का निवेश किया गया था। ये सभी आंकड़े भारत सरकार की वेबसाइट पर हैं। साथ ही कहा कि ये संख्या यह बताने के लिए काफी है कि बीजेपी में क्या स्थिति थी और कांग्रेस में क्या स्थिति है।

Back to top button