रायपुर| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज ग्रामीणों से भेंट मुलाकात करने और शासन की योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने जिला रायपुर के धरसींवा विधानसभा के ग्राम माठ पहुँचे। माठ पहुंचने पर हेलीपैड में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के स्वागत में धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, सर्व श्री सौरभ मिश्रा, अश्वनी वर्मा, सुरेंद्र गेंद्रे, अरविंद देवांगन चंद्रशेखर शुक्ला के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता ने हेलीपैड पर उत्साहपूर्वक आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने आम जनता का स्वागत स्वीकार करते हुए सभी का अभिवादन किया।