मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को किया 8 करोड़ 03 लाख की राशि का वितरण
गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को अब तक 395.35 करोड़ रुपए का किया गया भुगतान
रायपुर| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 1 जनवरी से 15 जनवरी तक गौठानों में पशुपालक ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से क्रय 2.13 लाख क्विंटल गोबर के एवज में उनके खाते में 4 करोड़ 27 लाख रूपए की राशि ऑन लाईन अंतरित की|
गोधन न्याय योजना के तहत गौठान समितियों को 2.23 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया, महिला समूहों के खाते में 01 करोड़ 53 लाख रूपए की लाभांश राशि अंतरित की गई| ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में 20 जुलाई 2020 से गोधन योजना शुरु हुई है, योजना में 2 रुपए प्रति के किलो की दर से अब तक 100.86 लाख क्विंटल गोबर की खरीदी की गई| गोबर विक्रेताओं को अब तक किया गया 201.72 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया, गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को अब तक किया गया है 175.64 करोड़ रूपए का भुगतान किया इस तरह गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को अब तक 395.35 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया|