![](https://khabriram.in/wp-content/uploads/2023/12/defaultkhabriram-1.jpg)
रायपुर I लंबे समय से ट्रेनों की किल्लत झेल रहे छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे ने नए साल के तोहफे के तौर पर राज्य को नई स्पेशल ट्रेन दी। यह ट्रेन बिहार की राजधानी पटना से तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद (सिकंदराबाद) के बीच चलेगी. ट्रेन छत्तीसगढ़ के सभी प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी। इस जगह से बच निकलने के बाद लोगों का नागपुर और हैदराबाद का सफर आसान हो जाएगा.
अनुरोध पर स्पेशल ट्रेल
रेलवे प्राधिकरण ने लंबी अवधि की मांग को देखते हुए पटना से सिकंदराबाद के बीच ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन 6 जनवरी से पटना से और 4 जनवरी से सिकंदराबाद से चलेगी. इस दौरान यह ट्रेन बिलासपुर जोन समेत चार स्टेशनों पर 5-5 मिनट रुकेगी. पूरे जोन यानी जनता को इस ट्रेन में सफर करने का मौका मिलेगा.
रिज़र्वेसन की शुरुआत
इस ट्रेन के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। रेल प्रशासन ने यात्री सुविधाओं और उनकी लगातार मांग को देखते हुए विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया. इस फैसले के बाद आसपास के लोगों में खुशी का माहौल है.
समय सारिणी क्या होगी ?
स्पेशल ट्रेन संख्या 07255/07256 पटना-सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन के रूप में पटना और सिकंदराबाद के बीच चलेगी. यह पटना से प्रत्येक सोमवार और बुधवार को 6 से 27 जनवरी तक और सिकंदराबाद से प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को 4 जनवरी से 1 फरवरी तक चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर, 2 जनरल, 14 स्लीपर, 4 एसी थ्री, 2 एसी-2 क्लास, कुल 24 कोच होंगे। ऐसे में आप कंफर्म टिकट के साथ ही सफर कर सकते हैं।