छत्तीसगढ सीजी व्यापम सब इंजीनियर परीक्षा 13 जुलाई को, एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

रायपुर : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वो आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा रविवार, 13 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी.
सब इंजीनियर भर्ती 2025 का परीक्षा रविवार, 13 जुलाई को एक पाली में आयोजित होगी. परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक होगी. बता दें कि इस भर्ती के तहत 113 पदों को भरा जाएगा, जिसमें उप अभियंता (सिविल) के कुल 96 पद और उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी) के कुल 17 पद शामिल हैं.
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
कैसे करें सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड
- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद होमपेज पर जाए.
- अब ‘Admit Card’ – लोक निर्माण विभाग, नवा रायपुर के अंतर्गत उप-सहायक (सिविल) एवं उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी) तकनीशियन की भर्ती परीक्षा (PWSE25)” वाले लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें.
- अब सबमिट करें.
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- अब आप इसे डाउनलोड कर लें
- परीक्षा सेंटर पर ले जानें के लिए इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें.
छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आयोजित सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा (PWSE25) का आयोजन राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. ऐसे में उम्मीदवार परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाए. वहीं परीक्षा केंद्र पर अपने साथ एडमिट कार्ड और फोटोयुक्त पहचान पत्र अवश्य ले जाएं.