heml

CG : नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 12 लाख रुपये, मंत्रालय में पकड़ का आरोपी ने दिया झांसा

बेमेतरा : जिले में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ठग ने अपने आप को मंत्रालय में बड़ा अधिकारी व मंत्री मंडल में सेटिंग की बताकर बेरोजगार युवाओं से 12 लाख रुपए ले लिए। जब नौकरी नहीं लगी तो पीड़ित ने रुपए मांगे। रुपए नहीं मिलने पर बेमेतरा सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपी के खिलाफ 420 व 34 के तहत मामला दर्ज किया है।

मिली जानकारी अनुसार इस मामले में पीड़ित रिंकु निर्मलकर जिला बेमेतरा ने शिकायत दर्ज कराई है। उसने अपने आवेदन में बताया कि आरोपी जीवन कामड़े पिता दुखुराम कामड़े वर्तमान पता वार्ड नंबर 13छुईखदान जिला खैरागढ व जयलाल मारकण्डेय पिता प्यारेलाल मारकण्डेय ग्राम अतरगढ़ी तहसील बेरला जिला बेमेतरा यह बोला गया कि हमारी मंत्री मंडल व मंत्रालय में सेटिंग है।

हम लोग तुरंत शासकीय विभाग में नियुक्ति करवा देंगे। इनके झांसे में आकर ब्याज में रकम उठाकर दिए है। रुपए देते समय पीड़ितों ने सबूत मांगे तो इन आरोपियों ने बाकायदा स्टाम्प पेपर में लिखकर दे दिया। 6 लोगों से एक से दो लाख रुपए नौकरी लगाने के नाम पर ले लिए। इन लोगों से सिंतबर 2022 में रुपए लिए गए थे। इसके बाद नौकरी नहीं लगी। जब रुपए वापसी की मांग किया गया तो ये गोलमोल जवाब देने लगे। ऐसे में पीड़ितों ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

कबीरधाम जिले में भी की है ठगी 

इस मामले का मुख्य आरोपी जीवन कामड़े पिता दुखुराम कामड़े है। ये इतना शातिर है कि कबीरधाम जिले में भी बैंक में चपरासी पद पर भर्ती कराए जाने के नाम पर कई युवाओं से रुपए लिया है। इस मामले में कबीरधाम पुलिस ने 2023 में इसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। यहीं जानकारी बेमेतरा जिले के पीड़ितों का मिली थी। जिसके बाद रुपए वापसी को लेकर पीड़ित इनके पास गुहार लगा रहे थे। बता दे कि बेमेतरा जिले के युवाओं को बैंक में क्लर्क, भृत्य, श्रम विभाग अधिकारी, मंत्रालय में भृत्य व पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर की नौकरी लगाने के लिए नाम पर रुपए लिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button