ट्रेन से भी सस्ता हवाई जहाज का टिकट, करे ऐसे बुकिंग
नई दिल्ली । अगर आप ट्रेन और बस के सफर से ऊब चुके हैं और हवाई जहाज से सफर करना चाहते हैं, तो रेल के किराये पर इस प्लेन की सवारी कर सकते हैं। हैरान होने की जरूरत नहीं है, ऐसा हो सकता है। गणतंत्र दिवस के मौके पर एयरलाइन कंपनी स्पाइस जेट एक खास ऑफर लेकर आई है। इस खास ऑफर में आप महज 1126 रुपये में टिकट बुक कर सकते हैं।
स्पाइस जेट ने साल की सबसे सस्ती फ्लाइट्स टिकटों का ऐलान किया है। इस ऑफर के तहत बुक किए गए टिकट पर आप 24 जनवरी 2023 से 30 सितंबर 2023 तक यात्रा कर सकते हैं।
टिकट बुकिंग और यात्रा से जुड़ी शर्तें
स्पाइसजेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर लिखा कि अब आप सिर्फ 1126 रुपये में घरेलू हवाई यात्रा कर सकते हैं। यह ऑफर 24 से 29 जनवरी 2023 तक जारी रहेगा और आपको इस दौरान अपने टिकट बुक करने होंगे। वहीं, इस ऑफर के तहत बुक किए गए टिकट पर आप 24 जनवरी, 2023 से 30 सितंबर, 2023 तक यात्रा कर सकते हैं।
एयरलाइन के मुताबिक, यह सेल स्पाइस जेट के सभी सिटी ऑफिस, एयरपोर्ट ऑफिस, वेबसाइट, मोबाइल ऐप और ट्रैवल एजेंसियों के जरिए उपलब्ध होगी। किराया पहले आओ पहले पाओ के आधार पर भी उपलब्ध होगा।
इससे पहले टाटा ग्रुप की एयर इंडिया भी गणतंत्र दिवस के मौके पर सेल लेकर आई थी। हालांकि, यह ऑफर 23 जनवरी को खत्म हो गया। गणतंत्र दिवस सेल में एयर इंडिया Domestic टिकटों पर भारी छूट दे रही थी। इस सेल में आप महज 1,705 रुपये में टिकट बुक कर सकते थे। हर साल एयरलाइंस किसी खास मौके पर इस तरह के ऑफर लेकर आती हैं। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि स्पाइस जेट के बाद कुछ और एयरलाइंस भी ग्राहकों को बेहतरीन डील ऑफर कर सकती हैं।