मौसम विभाग का पूर्वानुमान
CG Weather Update: मौसम विभाग ने बताया है कि अगले दो दिनों तक राज्य भर में गरज-चमक के साथ बारिश, आंधी और ओले गिरने की स्थिति बनी रहेगी. अधिकतम तापमान में विशेष गिरावट नहीं होगी, लेकिन न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे बना रह सकता है. उसके बाद धीरे-धीरे दिन के तापमान में 1 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी संभावित है.
मौसम बदलाव के वैज्ञानिक कारण
CG Weather Update: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आमतौर पर पश्चिम एशिया से भारत के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में प्रवेश करती है. यह सिस्टम इस समय सक्रिय होकर मध्य भारत तक पहुंच चुका है, जिसका असर छत्तीसगढ़ पर सीधा पड़ा है. इसके साथ ही राज्य में साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी सक्रिय है जो वायुमंडल में नमी इकठ्ठा कर उसे बारिश में बदल देता है. टर्फ यानी ट्रफ लाइन भी छत्तीसगढ़ के ऊपर से गुजर रही है. इन तीनों कारणों से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है.
रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में ऑरेंज अलर्ट
CG Weather Update: रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में स्थिति सबसे अधिक गंभीर बनी हुई है. रविवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री कम था. न्यूनतम तापमान भी गिरकर 21 डिग्री रह गया, जो औसत से 6.3 डिग्री कम है. आने वाले दो दिनों तक रायपुर में गरज-चमक के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई गई है. वहीं बिलासपुर में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री कम होकर 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 4.3 डिग्री कम है. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही क्षेत्र में भी मौसम कुछ इसी तरह का रहा.