बिलासपुर : रतनपुर में एक ट्रक चालक की लोडिंग के समय ट्रेलर की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचन पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
दरअसल रतनपुर नाका के पास तीव्रता कोलवाशरी में एक ड्राइवर की गाड़ी लोडिंग करते समय रोलर की चपेट में आ गया।मृतक का नाम शशांक दुबे है जो काफी समय से यहां ड्राइवर का कार्य कर रहा था। घटना के बाद तत्काल मृतक को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक के पिता भी वहां ड्राइवरी का काम करते हैं, हालांकि यह घटना कैसे हुई इसका पता पुलिस लग रही है। तो वहीं घटना के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यह स्पष्ट होगा कि मौत की असली वजह क्या है?
लेकिन जिस तरह से रतनपुर क्षेत्र में दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है वह दर्शा रहा है कि रतनपुर मैं अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। निश्चित ही दुर्घटना बता कर नहीं आती लेकिन अगर समय रहते हो उसे पर सतर्कता बढ़ती जाए तो इस तरह की दुर्घटनाएं नहीं होगी।