CG ट्रक चालक की पिटाई : पाटेकोहरा बेरियर में आरटीओ अफसर की हरकत से फैला आक्रोश, घंटों जाम रहा नॅशनल हाईवे-53
चिचोला। छत्तीसगढ़ के चिचोला एनएच- 53 के पाटेकोहरा में पदस्थ आरटीओ अधिकारी ने एक ट्रक चालक की जमकर पिटाई कर दी, इसके बाद वाहन चालक ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस घटना के बाद आक्रोशित ट्रक चालकों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान ट्रांसपाेर्ट यूनियन के लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की। वहीं इस घटना के बाद से लगभग 3 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने मामले को सामान्य किया।
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की देर शाम चिचोला थाना क्षेत्रांतर्गत नेशनल हाईवे पाटेकोहरा के पास एक आरटीओ अधिकारी जो सिविल ड्रेस में घूम रहा था। इसी दौरान आरटीओ अधिकारी और ट्रक चालक के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। ड्राइवर ने बैरियर पर अवैध वसूली और मारपीट करने का आरोप लगाकर विरोध किया। जिसके बाद आरटीओ अधिकारी ने ट्रक चालक की बेदम पिटाई कर दी।
घंटों तक लगा रहा जाम
मामले की भनक लगते ही अन्य ट्रक चालकों में आक्रोश व्याप्त हो गया। जिसके बाद उन्होंने अपनी नाराजगी दिखाते हुए चक्काजाम कर दिया। जिसके कारण लगभग तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में किया। तब कहीं जाम की स्थिति सामान्य हो पाई।