सूरजपुर : जिले में गुरु शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है. जहां स्कूल में पढ़ने वाली 19 छात्राएं शिक्षक की हैवानियत का शिकार हुई. छात्राओं ने शिक्षक पर अश्लील बात करने के साथ पढ़ाने के दौरान छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है.
19 छात्राओं ने शिक्षक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप
मामला सोनगरा स्कूल का है जहां के शिक्षक सुमन कुमार रवि पर आरोप है कि वह छात्राओं के साथ अश्लील बातें और अश्लील हरकत किया करता था. जिससे परेशान होकर उन्होंने शिक्षा विभाग सहित उच्य अधिकारियों से शिकायत की थी. जिसके बाद शिक्षा विभाग और एसडीम द्वारा एक टीम गठित कर इस मामले की गंभीरता से जांच की गई.
जिसमें मामला सही पाया गया जिसके बाद शिक्षक सुमन कुमार रवि सहित मामले को छिपाने में सहयोग करने वाली महिला शिक्षक पर अब विभाग ने कार्रवाई करने के लिए पुलिस विभाग को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया. बहरहाल पुलिस अब मामले में पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज कर रही है. वहीं दोनों आरोपी शिक्षक अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. जिनके तलाश में पुलिस जुटी हुई है.